कुँए में नहाने के दौरान एक वच्चे की डूबने से मौत

कुँए में नहाने के दौरान एक वच्चे की डूबने से मौत

Aug 10, 2023 - 20:55
Aug 10, 2023 - 20:55
 0  378
कुँए में नहाने के दौरान एक वच्चे की डूबने से मौत

गुना। (आरएनआई) कुंभराज के एक कुँए में लगभग आधा दर्जन वच्चो के गहरे कुँए में नहाने के दौरान एक वच्चे की डूबने से मौत हो गई है। जिला प्रशासन ने वच्चे के अभिभावक को राहत राशि की घोषणा की कार्यवाही की जा रही है। नहाने में 4-5 बच्चे कुंभराज नगर के राधिका कोल्ड स्टोरेज के पीछे के कुआं में नहाते समय एक बच्चा डूब गया.बच्चे की डेड बॉडी कुएं के धरातल में ही कीचड़ में फसी रही जिसे स्थानीय प्रशासन एवम् NDERF टीम द्वारा डेड बॉडी को निकाला गया। मृतक बच्चे के पिता को RBC 6(4) के प्रावधानों के तहत 4 लाख की सहायता राशि देने की प्रकिया SDM स्तर से की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0