किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार व लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी: जिलाधिकारी
हरदोई (आरएनआई) आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार व लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। सेवा नियमावली का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें। दलालों को कार्यालय से दूर रखा जाए। पटल सहायक अपना कार्य त्वरित गति से करें। बीएसए कार्यालय में लम्बे समय से कार्यरत पटल सहायकों का स्थानांतरण किया जाए। पदस्थापन में शासनादेशों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाए। वेतन बायोमेट्रिक उपस्थिति करवाकर ही जारी किया जाए। उन्होंने एबीएसए पिहानी को पिहानी से अन्य विकास खण्ड में स्थानांतरण करने के निर्देश दिए। एबीएसए बेहदर को विकास खण्ड से हटाकर मुख्यालय से सम्बद्ध करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?