किसानों ने शंभू रेल ट्रैक से धरना उठाने का किया एलान
अपनी मांगों को लेकर किसानों ने लगभग एक माह से शंभू में रेल ट्रैक जाम किया हुआ था। इसके चलते कई ट्रेनों के रुट बदलकर उन्हें चलाया जा रहा था।
चंडीगढ़ (आरएनआई) अपनी मांगों को लेकर शंभू में रेल ट्रैक पर बैठे किसानों ने धरने को तुरंत प्रभाव से उठाने का एलान किया है। रेलवे और यात्रियों के लिए ये एक बड़ी राहत की खबर है। हालांकि शंभू बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी रहेगा।
किसान आंदोलन 2 के 100 दिन पूरे होने और शंभू रेलवे स्टेशन पर तीनों किसानों की रिहाई को लेकर चल रहे रेल रोको आंदोलन के संबंध में किसान मजदूर मोर्चा और एसकेएम (नॉन पॉलिटिकल) ने चंडीगढ़ के किसान भवन में पत्रकारों से बात की।
इस दौरान किसान नेताओं ने बताया कि किसान आंदोलन 2 के 100 दिन पूरे होने पर शंभू बॉर्डर, खनोरी, डबवाली और रतनपुरा में विशाल किसान सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। किसान नेता दिलबाग सिंह गिल ने बताया कि सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं और देश भर से सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे किसानों के रुकने के और उनकी लंगर की व्यवस्था को पूर्ण रूप कर ली गईं हैं।
हरियाणा सरकार द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों किसानों की रिहाई को लेकर एक महीने से शंभू रेलवे स्टेशन पर चल रहे रेल रोको आंदोलन के बारे में किसान नेता सुरजीत सिंह फुल ने बताया कि सोमवार शाम से तुरंत प्रभाव से किसान शंभू रेलवे स्टेशन और रेल ट्रैकों से उठ जाएंगे। अपने साथी किसानों की रिहाई को लेकर आने वाले दिनों में पंजाब और हरियाणा के भाजपा नेताओं के घरों का घेराव किया जाएगा।
23 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटियाला में चुनावी सभा करने के बारे में किसान नेता सुखजीत सिंह खैरा और सुरजीत फूल ने बताया कि अपनी कॉल के अनुसार किसान सांविधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सवाल करेंगे और उनसे पूछेंगे कि आखिर क्यों उन्होंने किसानों के साथ पिछले आंदोलन में छल कपट किया और झूठ बोला।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?