किसानों के प्रदर्शन के बाद शुरू हुई प्याज की नीलामी, कल पानी की टंकी पर चढ़कर जताया था विरोध
महाराष्ट्र के नासिक जिले के लासलगांव कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) में मंगलवार को प्याज की नीलामी फिर से शुरू हो गई है। वहीं एक दिन पहले किसानों ने कीमतों में गिरावट के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया था।

नासिक (आरएनआई) महाराष्ट्र के नासिक में लासलगांव एपीएमसी में प्याज की नीलामी मंगलवार को शुरू हुई। इससे एक दिन पहले किसानों ने कीमतों में गिरावट के विरोध में कुछ समय के लिए प्रक्रिया रोक दी थी और पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को मांग की कि प्याज पर 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क हटाया जाए। उनका दावा है कि लासलगांव में कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) में कीमतों में गिरावट के लिए यही कारण है। बता दें कि, लासलगांव एशिया का सबसे बड़ा थोक प्याज मंडी है।
एक दिन पहले सोमवार को 15 किसानों ने पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया और कुछ समय के लिए प्याज की नीलामी रोक दी। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना था कि 20% निर्यात शुल्क के कारण प्याज की कीमतें गिर रही हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार निर्यात शुल्क को हटाए, ताकि कीमतें फिर से बढ़ सकें।
सोमवार को गर्मी की फसल की प्याज की कीमतें न्यूनतम ₹1000 प्रति क्विंटल और अधिकतम ₹2201 प्रति क्विंटल के साथ औसतन ₹1800 प्रति क्विंटल रहीं। वहीं लाल प्याज की कीमतें न्यूनतम ₹800 प्रति क्विंटल और अधिकतम ₹2005 प्रति क्विंटल के साथ औसत न ₹1700 प्रति क्विंटल रहीं। जबकि पांच दिन पहले यही कीमतें ₹2250-₹2300 प्रति क्विंटल थीं, जिससे किसानों में नाराजगी बढ़ गई।
किसानों ने राज्य कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे से आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन खत्म किया। उन्होंने कहा कि येवला के विधायक छगन भुजबल इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों को शांत कराया।
लासलगांव APMC में प्याज की नीलामी दोबारा शुरू हुई। सुबह 13,000 क्विंटल प्याज 500 गाड़ियों से मंडी में पहुंचा। आज प्याज के दाम न्यूनतम ₹600 प्रति क्विंटल और अधिकतम ₹1951 प्रति क्विंटल के साथ औसत दर ₹1600 प्रति क्विंटल रही। वहीं लाल प्याज की नीलामी दोपहर तक शुरू नहीं हुई थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






