किसानों की समस्याओं को लेकर के 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
अयोध्या(आरएनआई)- अयोध्या । भारतीय किसान यूनियन की महानगर इकाई की मासिक पंचायत राजस्थान तिकोनिया पार्क पर महानगर अध्यक्ष राम प्रकाश वर्मा की अगुवाई में संपन्न हुई जिस का संचालन जिला महासचिव डॉ राम जन्म बर्मा ने किया जिला अध्यक्ष सुमन पांडेय ने कहा किसानों की समस्याओं को लेकर के 8 सूत्रीय ज्ञापन कलेक्ट्रेट को सौंपा गया मंडलीय अस्पताल दर्शन नगर में पानी पीने की बहुत बड़ी असुविधा है परिसर में हैंडपंप या टोंटी की व्यवस्था कराई जाए ग्राम सभा बैसिंग व ग्राम पूरे पहलवान अंतर्गत रामसूरत को पैतृक संपत्ति का एक बटा दो हिस्सा दिलाया जाए क्योंकि विपक्षी बद्री को एक बटे दो से हिस्सा ज्यादा पर कब्जा करवा दिया गया है जोकि यह गलत है प्रार्थी को न्याय दिलाया जाए संतराम पुत्र स्वर्गीय दुखी नंदा पुर थाना कोतवाली अयोध्या सदर जनपद फैजाबाद की पैतृक हिस्से की जमीन विपक्षी महंगी लाल पुत्र स्वर्गीय भूलन जबरदस्ती और गुंडई के बल पर कब्जा कर रहे हैं जिस पर कार्रवाई करने की कृपा की जाए एकादशी गुप्ता बाकरगंज सराय वेरी साल में विपक्षी रामकलफ विनोद आदि प्रार्थी के बाग में स्टे आदेश 18/3/ 2023 होने के बावजूद भी22/3/2023 व 31/3/2023 की रात में अवैध टीन सेट रखकर रखकर अवैध कब्जा कर लिया है सूखापुर इटौरा गाटा संख्या 482 चेक 460,461,466,436, की पैमाइश करवा कर अवैध अतिक्रमण हटवाया जाए पंचायत में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा जिला अध्यक्ष महिला सुमन पांडेय तहसील अध्यक्ष रामबरन जिला प्रमुख महासचिव डॉ राम जन्म वर्मा धर्मेंद्र कुमार वर्मा मसोधा ब्लॉक अध्यक्ष मालती मौर्य महानगर अध्यक्ष राम प्रकाश वर्मा एकादशी गुप्ता लाल बहादुर वर्मा शबनम तहसील अध्यक्ष सदर निर्मला ग्राम सभा अध्यक्ष सूखापुर इटौरा संगीता प्रभात महानगर महिला अध्यक्षा धरमशिला जिला संगठन मंत्री रामसूरत मीना गौड़ रेनू यादव गया सिंह मोहम्मद सहीम उर्फ शेरू भाई जिला उपाध्यक्ष अयोध्या राधेश्याम मोहम्मद शमीम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?