किसानों की समस्याओं के त्वरित एवं स्थानीय स्तर पर निस्तारण हेतु उनसे नियमित संवाद किया जाये:-सीडिओ
हरदोई (आरएनआई) मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने बताया है कि किसानों की समस्याओं के त्वरित एवं स्थानीय स्तर पर निस्तारण हेतु उनसे नियमित संवाद किया जाये । इस हेतु प्रत्येक वुधवार को स्टाफ बैठक के साथ ही किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की जाये एवं उनके द्वारा उठाये गये बिन्दुओं एवं उनकी समस्याओं का अंकन कार्यवृत्त में किया जाये तथा निस्तारण योग्य समस्याओं का निस्तारण तदिनांक को ही विलम्बतम अगली साप्ताहिक बैठक के पूर्व अनिवार्य रूप से करा दिया जाये। उक्त साप्ताहिक बैठक में संबंधित विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारी यथा चिकित्सा विभाग, पशु पालन विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग, गन्ना विभाग, जल निगम, आंगनवाड़ी, आपूर्ति विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विभाग द्वारा अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया जायेगा। ब्लाक स्तरीय अधिकारी की अपरिहार्य अनुपस्थिति में उनके प्रतिस्थानी अधिकारी को बैठक में अनिवार्य रूप से भेजा जाये। किसी विभाग की प्रतिभगिता न होने की स्थिति में संबंधित ब्लाक स्तरीय अधिकारी के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावी होंगे।
What's Your Reaction?