किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

May 27, 2024 - 19:04
May 27, 2024 - 20:05
 0  1k
किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते पदाधिकारी

शाहाबाद, हरदोई (आरएनआई) किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री को संबोधित चार सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर किसानों की समस्याएं दूर करने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी श्री धर त्रिपाठी के नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार नरेंद्र यादव को सौंपते हुए कहा जिले के सरकारी तंत्र द्वारा किसान की गेंहू की फसल को जबरदस्ती बाजार से कम भाव पर सरकारी क्रय केंद्रों पर भिजवाया जा रहा है, जो अनुचित है।योगी सरकार में हर गांव में सैकड़ों आवारा गोवंश किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं। उन्हे जल्द ही आश्रय स्थल भिजवाया जाए। किसानों को अपनी फसल अपनी मर्जी से बेचने का अधिकार दिया जाए, किसान अपनी फसल सरकारी क्रय केंद्र पर बेंचे या आढ़ती के यहां बेंचे उस पर प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए, किसानों को आढ़त पर गेंहू न बेचकर सरकारी क्रय केंद्रों पर गेंहू लाने का दवाब बनाना असंवैधानिक है। उन्होंने कहा यह शासन की तानाशाही है। सरकार किसानों को आर्थिक रूप से गरीब बनाना चाहती है।आज बाजार में आढ़ती गेंहू 2400 रुपए कुंतल खरीद रहे हैं। जिला प्रशासन किसानों को जबरदस्ती अपना गेंहू सरकारी क्रय केंद्रों पर 2275 रुपए में बेचने पर मजबूर कर रहा है। किसान नेता ने कहा भारतीय किसान यूनियन शासन के तुगलकी फरमान के खिलाफ है।अगर किसानों को उनकी मर्जी से अपनी फसल बेचने का हक न दिया गया गया, तो इसके लिए भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करने पर मजबूर होगा। इस अवसर पर मुनेंद्र अवस्थी,रामनरेश,राजकिशोर,शशांक त्रिवेदी जिला संयोजक,रमेश पाल सिंह,संजय गुप्ता,बसंत गुप्ता मानव,रमेश बाबू,सुरेंद्र पाल,रामबाबू सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow