किसान आंदोलन ने हिमाचल की तीन ट्रेनों की रोकी रफ्तार
किसान आंदोलन के चलते वाया राजपुरा, सरहिंद होकर जाने वाली हिमाचल एक्सप्रेस के अलावा ऊना से हरिद्वार और अंबाला के लिए ट्रेनें नहीं चलीं।
ऊना (आरएनआई) हिमाचल एक्सप्रेस सहित दो पेसेंजर ट्रेनों के पहिये गुरुवार को थम गए। किसान आंदोलन के चलते वाया राजपुरा, सरहिंद होकर जाने वाली हिमाचल एक्सप्रेस के अलावा ऊना से हरिद्वार और अंबाला के लिए ट्रेनें नहीं चलीं। शुक्रवार को भी ट्रेनों के संचालन पर संशय बना है। रेलवे बोर्ड के अधिकारी अगली सूचना तक इस पर स्थिति स्पष्ट कर पाएंगे। हिमाचल एक्सप्रेस दिल्ली से ऊना नहीं पहुंची। दिल्ली से हिमाचल एक्सप्रेस रात 10:50 बजे चलती है।
करीब आठ घंटे के सफर के बाद अंबाला से होते ट्रेन सुबह 6:40 बजे ऊना और 7:35 बजे पर दौलतपुर चौक पहुंचती है। वहीं, ऊना से हरिद्वार के लिए ट्रेन 2:10 बजे ऊना से प्रस्थान करती है और 5:40 बजे अंबाला, 7:20 बजे सहारनपुर और रात्रि 9 बजे हरिद्वार पहुंचती है। अंब-अंदौरा से अंबाला को पैसेंजर ट्रेन 3ः00 बजे चलती है और 7:25 बजे पर अंबाला पहुंचती है। ट्रेनों के रद्द होने से यात्री परेशान रहे।
किसान लगातार दूसरे दिन भी हरियाणा-पंजाब के बार्डर शंभू में रेल ट्रैक पर डटे रहे। इसके चलते फिरोजपुर, अंबाला व बीकानेर मंडल की कुल 133 ट्रेनें प्रभावित हुईं। इस दौरान 56 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, जबकि 62 ट्रेनों का मार्ग बदला गया। रेल पटरी जाम होने से हरियाणा से पंजाब व जम्मू-कश्मीर जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। पंजाब व जम्मू-कश्मीर जाने वाली गाड़ियों को चंडीगढ़ के रास्ते रवाना किया गया।
संयुक्त किसान मोर्चाऔर किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले आंदोलनरत किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही हरियाणा सरकार ने तीनों किसानों को रिहा नहीं किया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। पटियाला रेंज के डीआईजी व एसएसपी की किसानों के साथ बैठक हुई है, लेकिन कोई सहमति न बन पाने से किसान रेल पटरियों पर जमे रहे। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने साफ किया कि आंदोलन जारी रहेगा, जब तक नवदीप सिंह व बाकी दो किसानों अनीश खटकड़ और गुरकीरत सिंह को रिहा नहीं किया जाता।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?