हरियाणा: किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे नेता सरवण सिंह पंधेर तमिलनाडु में गिरफ्तार
पंजाब के किसान नेता सरवण सिंह पंधेर को तमिलनाडु में गिरफ्तार किया गया है। सरवण सिंह पंधेर चार अन्य किसानों के साथ केंद्र सरकार का पुतला फूंक रहे थे। जिसके कारण पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
![हरियाणा: किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे नेता सरवण सिंह पंधेर तमिलनाडु में गिरफ्तार](https://www.rni.news/uploads/images/202404/image_870x_661286443a62e.jpg)
अंबाला (आरएनआई) हरियाणा-पंजाब की सीमा शंभू बॉर्डर पर आंदोलन की अगुआई कर रहे किसान मजदूर मोर्चा के कोऑर्डिनेटर पंजाब के किसान नेता सरवण सिंह पंधेर को तमिलनाडु में गिरफ्तार कर लिया। तमिलनाडु के जिला कोयंबटूर में पंधेर के अलावा 4 किसान नेताओं गुरमीत सिंह मांगट, मनजीत सिंह राय व हरविंदर सिंह मसानिया को काबू किया। रविवार को वह चारों नेता किसान केंद्र सरकार का पुतला फूंक रहे थे।
पुलिस ने किसान नेताओं को रोक दिया। भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के प्रवक्ता तेजवीर सिंह पंजोखरा ने शंभू बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन के मंच से भी किसानों को इस गिरफ्तारी की सूचना दी। बताया कि रविवार को चारों साथी कोयंबटूर के लिए फ्लाइट चढ़े थे और वहां पर भव्य स्वागत हुआ था। बताया कि केंद्र व तमिलनाडु सरकार को जवाब दिया जाएगा।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)