किशोर कुमार के गाने ओ हंसिनी को गाकर वर्दीधारी अधिकारी हो गए द्रवित...
गुना: जिले के बमोरी सर्किल में पदस्थ SDOP युवराज सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल इस वीडियो में SDOP साहब किशोर कुमार के नगमे गाते दिखाई दे रहे हैं। लीजेंड किशोर कुमार के गाने ओ हंसिनी को गाकर नौकरी के तनाव को दूर कर रहे हैं SDOP युवराज सिंह इतने द्रवित हुए की आंखों में आंसू गए।
What's Your Reaction?