किरार, धाकड़, नागर समाज के सम्मेलन की रूपरेखा बनाई

गुना शहर में आगामी 7 जुलाई को होने वाले किरार, धाकड़, नागर समाज के सम्मेलन के संबंध में आज पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपने गुना के निज आफिस में समाज के सभी वरिष्ठ जनो ने कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागर मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आ रहे है। यह कार्यक्रम मणिधारी गार्डन गुना में होगा।

Jul 2, 2023 - 22:17
Jul 2, 2023 - 22:41
 0  4.5k
किरार, धाकड़, नागर समाज के सम्मेलन की रूपरेखा बनाई

गुना। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिमाधव राव सिंधिया के गुना आगमन को लेकर आज सर्किट हाउस गुना में रजक समाज के साथ बैठक की। बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार, गुना विधायक गोपीलाल जाटव,भाजपा के पदाधिकारियों सहित रजक समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आगामी 7 जुलाई को रजक समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसको लेकर समाज के वरिष्ठ जनों से चर्चा कर तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया और सफल आयोजन हेतु समाज के लोगों को जिम्मेदारियां दी गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0