किन्नरों ने दाऊजी मन्दिर पर चढ़ाया घंटा, मांगी सलामती की दुआ
हाथरस। दाऊ बाबा की भक्ति से ओतप्रोत किन्नरों ने शहर में भक्ति जुलूस निकाला। किला परिसर में स्थित दाऊजी महाराज पर घंटा चढ़ाया। साथ ही काले खां की मजार पर चादर चढ़ाकर सलामती की दुआ मांगी। कैलाश नगर से किन्नर समाज का जुलूस शुरू हुआ। इसमें सबसे आगे बैंड चल रहा था जबकि एक ठेले पर घंटा व चादर रखी हुई थी। यह जुलूस पंजाबी मार्केट, रामलीला मैदान, बेनीगंज, घंटाघर, नजिहाई बाजार, सर्राफा बाजार, गुडि़हाई बाजार, कमला बाजार, सरक्यूलर रोड होते हुए दाऊजी महाराज मंदिर पर पहुंचा। जहां पर सबसे पहले किन्नरों ने घंटा चढ़ाया। साथ ही दाऊजी महाराज के दर्शन कर नाच-गाने का दौर चला। दाऊजी व रेवती मैया के जयकारे भी लगाए गए। जहां पीतल का घंटा चढ़ाया यहां से पूजा अर्चना करने के बाद लोग सीधे दाऊजी महाराज पंडाल में निकट स्थित काले खां की मजार पर पहुंचे। जहां उन्होंने काले खां की मजार पर चादर चढ़ाते हुए अपने यजमानों की सलामती की दुआएं मांगी। इससे पूर्व यह जुलूस जिस बाजार से होकर निकला वहीं पर लोगों की भीड़ लग गई। लोग भी जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
What's Your Reaction?