किडनी दिवस पर सिम्स हॉस्पिटल में लगा नि:शुल्क किडनी हेल्थ कैम्प
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

मथुरा (आरएनआई) सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, सिम्स हॉस्पिटल मथुरा में विश्व किडनी दिवस के उपलक्ष्य में मूत्ररोग, गुर्दे की पथरी, डायलिसिस, प्रोस्टेट एवं किडनी रोगियों को वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. आशीष शर्मा और यूरोलॉजिस्ट डॉ. शिव कुमार चाहर ने नि:शुल्क परामर्श देकर नि:शुल्क जाँच की। जाँचों में यूरिन रुटीन, एच.बी., यूरोफ्लोमैट्री (मूत्रजाँच), ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि जाँचे नि:शुल्क की गई। इस किडनी हेल्थ कैम्प में लगभग 110 से अधिक मूत्र एवं किडनी रोगियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. आशीष शर्मा ने कहा कि समाज को किडनी के प्रति जागरुक करने के लिए प्रतिवर्ष किडनी दिवस मनाया जाता है। सिम्स हॉस्पिटल में विश्व किडनी दिवस के अवसर पर एक नि:शुल्क किडनी रोग स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया। इस नि:शुल्क नेफ्रोलॉजी एवं यूरोलॉजी स्वास्थ्य शिविर में मूत्ररोग एवं किडनी, डायलिसिस के मरीज भारी संख्या में देखे गये। नि:शुल्क परामर्श के साथ जरूरतमंदों की किडनी की नि:शुल्क जाँचे की गई। कैम्प की सफलता के लिए मैं सभी बृजवासियों का धन्यवाद करता हूँ।
इस अवसर पर यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. शिव कुमार चाहर ने इस मूत्र रोग एवं किडनी रोग स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया और जाँचें भी नि:शुल्क की गई। बृज क्षेत्र में हम सभी प्रकार की किडनी की बीमारियों का सर्वश्रेष्ठ इलाज कर रहे हैं। इसके साथ ही सिम्स हॉस्पिटल में किडनी की पथरी का बिना चीर-फाड़ के लेजर तकनीक (आरआईआरएस)द्वारा इलाज किया।
इस अवसर पर सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि ब्रजवासियों की स्वास्थ्य सेवा का मेरा सपना पूरा हो रहा है। सिम्स द्वारा समय समय पर नि:शुल्क हेल्थ कैम्प लगाये जाते हैं ताकि समाज स्वास्थ्य के प्रति जागरुक हो। किडनी दिवस के उपलक्ष्य के में इस नि:शुल्क किडनी रोग स्वास्थ्य शिविर में भारी संख्या में ब्रजवासियों ने लाभ उठाया। सिम्स हॉस्पिटल में शीघ्र ही किडनी ट्रांसप्लान्ट शुरु होगा। मेरा क्षेत्रवासियों से वादा है कि सभी बीमारियों का नवीनतम उपकरणों के साथ अत्याधुनिक इलाज सिम्स हॉस्पिटल में 24 घण्टे उपलब्ध है और सभी ब्रजवसियों का प्यार और सहयोग मुझे मिलेगा, ऐसा मेरा विश्वास है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






