कार्यवाही से अपने संबोधन के कुछ हिस्से हटाए जाने पर रास में मल्लिकार्जुन खरगे ने जताई आपत्ति
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा कही गई बातों के कुछ हिस्से को कार्यवाही से हटाए जाने पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि खरगे ने कुछ भी असंसदीय नहीं कहा था और उन्होंने जो कुछ कहा, वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी सदन में कह चुके हैं।
नयी दिल्ली, 9 फरवरी 2023, (आरएनआई)। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा कही गई बातों के कुछ हिस्से को कार्यवाही से हटाए जाने पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि खरगे ने कुछ भी असंसदीय नहीं कहा था और उन्होंने जो कुछ कहा, वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी सदन में कह चुके हैं।
सभापति जगदीप धनखड़ ने हालांकि कार्यवाही से खरगे के संबोधन के कुछ हिस्से हटाए जाने की समीक्षा किए जाने से इंकार करते हुए कहा कि यह फैसला कार्यवाही के गहन अध्ययन के बाद किया गया है और सदस्यों को भी कार्यवाही का गहन अध्ययन करना चाहिए।
उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर यह मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस सदस्यों ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने सदन में कल जो कुछ भी कहा था, उसमें से कुछ हिस्सों को कार्यवाही से हटा दिया गया। इन सदस्यों ने कहा कि यह हिस्से कार्यवाही से क्यों हटाए गए जबकि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी और मनमोहन सिंह भी सदन में यह कह चुके हैं और उनकी कही गई बातें कार्यवाही का हिस्सा हैं।
खरगे ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जो कुछ भी कहा वह सदन की परंपरा के अनुसार और नियमों के दायरे में था और उसे कार्यवाही से नहीं हटाया जा सकता।
उन्होंने कहा ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ भी असंसदीय कहा था।’’
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि परंपराओं और नियमों का सदन में पूरी तरह पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां जो कुछ कहा जाता है, वह नियमों के दायरे में रह कर ही कहा जाता है। उन्होंने कहा ‘‘लेकिन फिर भी चुन चुन कर गलत अर्थ निकालें.... मैं यह तो नहीं कहूंगा लेकिन फिर भी... मुझसे इस बारे में बात की जा सकती थी। ’’
उन्होंने कहा कि ऐसा करने के बजाय उनके संबोधन से छह बिंदु कार्यवाही से हटा दिए गए। उन्होंने कहा कि पहले भी सदन में कई मौकों पर उन शब्दों का उपयोग किया गया है जिन्हें कल कार्यवाही से हटाया गया। उन्होंने कहा ‘‘(पूर्व प्रधानमंत्री) पी वी नरसिंह राव के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने यही कहा था जो अब तक रिकॉर्ड में है। आप उसे देख सकते हैं।’’
इसी दौरान कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम रमेश तथा अन्य नेताओं ने कुछ कहना चाहा। तब खरगे ने आसन से कहा ‘‘आप कहते हैं कि यह ठीक नहीं है, आपको देखना चाहिए। वह (रमेश) हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पढ़े हैं, उन्हें हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़ आती है, शायद और भी एं... वह जानते होंगे। वह संसदीय जानते हैं और आप उन्हें रोक रहे हैं। यह ठीक नहीं है।’’
What's Your Reaction?