कार्यवाही मे शिथिलता बरतने पर एसपी ने कासिमपुर थानाध्यक्ष को किया निलंबित
![कार्यवाही मे शिथिलता बरतने पर एसपी ने कासिमपुर थानाध्यक्ष को किया निलंबित](https://www.rni.news/uploads/images/202409/image_870x_66df4918d402b.jpg)
हरदोई (आरएनआई )जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थानाध्यक्ष कासिमपुर को उनकी शिथिल कार्यवाही के कारण निलम्बित कर दिया है। उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर धतिगढा में दिनांक 17/08/2024 में दो पक्षों में मारपीट की घटना हो गयी। जिसमे कासिमपुर थानाध्यक्ष राम-लखन ने प्रभावी कार्यवाही नही की। शिथिल कार्यवाही व लापरवाही के कारण दोनो पक्षों में दिनांक 01/09/2024 को पुनः मारपीट की घटना हुई। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस अधीक्षक ने सीओ संडीला से जांच करायी। सीओ संडीला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष राम-लखन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसी के साथ समस्त पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियो को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों,दायित्वों के प्रति उदासीनता ,शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)