कार्यकर्ताओं की मेहनत से जिले की चारो विधानसभा जीतेंगे-हरीश दुवे उप्र सांसद श्री दुवे ने ली जिले की चारो विधानसभाओं की बैठक
गुना, (आरएनआई) भारतीय जनता पार्टी जिला गुना की चारो विधानसभाओं के चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से उत्तरप्रदेश बस्ती से सांसद एवं ग्वालियर संभाग चुनाव प्रभारी हरीश दुवे का शुक्रवार को एक दिवसीय गुना जिले का दौरा कार्यक्रम रहा। इस दौरान श्री दुवे ने जिले की चारो विधानसभाओं के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में श्री दुवे ने संगठन विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। साथ ही बैठक में श्री दुवे ने संगठन द्वारा दिये गये बूथ पर 15 करणीय कार्यों के विषय पर विस्तृत चर्चा कर दिशा निर्देश दिए और कार्य का विभाजन किया। मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव को देखते हुए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त उप्र बस्ती सांसद एवं ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी श्री दुवे ने शुक्रवार को गुना जिले की चाचौड़ा, राधौगढ़, बमोरी और गुना विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमे उन्होंने कार्यकर्ताओं को चारों विधानसभा जितने का मंत्र दिया। कार्यज्रताओं को संबोधित करते हुए श्री दुवे ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत और परिश्रम से भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी ही। जिसमें मध्यप्रदेश का संगठन देश में सर्वोपरि माना जाता है। अन्य प्रदेशों में भी मध्यप्रदेश के कार्यकर्ताओं का उदाहरण दिया जाता है।
मुझे गर्व हे में आपके जिले में आया और आपसे मिलने का मोका मिला मुझे पूर्ण विश्वास हे की आपकी। मेहनत और परिश्रम से हम गुना जिले की चारो विधानसभा जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ और मजबूत कर राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाने में सहभागी बनेंगे। चारों विधानसभाओं के मंडल बार अलग अलग बैठक में स्वागत भाषण भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने दिया और अब तक जिले में की गई तैयारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को घर घर प्रचारित करने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया। बैठक में जिला संगठन प्रभारी गोपाल आर्चाय ने कहा कि चारों विधानसभा में वरिष्ठ नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय विठाकर हर बूथ पर भाजपा के पक्ष में 51 प्रतिशत से अधिक मतदान कराएंगे तो हम चारों विधानसभा जीतेंगे। इस अवसर पर जिला सह संयोजक हरिसिंह यादव, गुना विधानसभा संयोजक आलोक विजयवर्गीय, राधौगढ़ संयोजक पवन जैन, चाचौड़ा संयोजक प्रदीप नाटाणी,विकास जैन मीडिया प्रभारी सहित चारों विधानसभाओं के मंडलों से आए प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ने समिति सदस्यों से चुनाव कार्य विभाजन के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विधानसभावार गठित टीम से समन्वय कर चुनाव में बेहतर से बेहतर प्रबंधन करने का आह्वान किया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?