कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर युवा मोर्चा ने निकाली मशाल रेली
रैली में भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कार्यक्रताओं ने शहीदों को किया याद उनकी याद में लगाएं नारे।
गुना (आरएनआई) भारतीय जनता युवा मोर्चा गुना द्वारा 25वें कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर वीर शहीदों का स्मरण कर विभिन्न कार्यक्रम के तहत गुरुवार को युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र धाकड़ के नेतृत्व में सुबह 8 बजे अमर जवान ज्योति लाल परेड मैदान पर शहीदों की याद में अखंड विजय दीप प्रज्वलित किया गया। इसी के साथ ही सांयकाल 6 बजे भाजपा कार्यालय हाट रोड से भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार की उपस्थिति में भाजपा जनों ने शहीदों की याद में मशाल रेली निकाली गई।
केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ मना रहा हे। इसी को लेकर भाजपा जनों ने विशाल मशाल रैली में सम्मिलित रहे। मशाल रेली हाट रोड, निचला बाजार, सदर बाजार होते हुए जयस्तंभ चौराहा पहुंची जहां पर भाजपा शहीदों को याद करते हुए नमन किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा हे। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हे नमन करता हु।
आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मना रहा हे।
26 जुलाई शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ पर सुवह 8 बजे अमर जवान ज्योति लाल परेड मैदान पर शहीदों को पुष्पांजलि एवं शहीद हुए परिवारोंजनों का सम्मान समारोह किया जाएगा। साथ ही शहीदों की याद में पौधारोपण कार्यक्रम के साथ साथ शहीदों की याद में वक्ताओं द्वारा शहीदों को याद किया जाएगा। मशाल रेली का संचालन युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री धाकड़ ने किया एवं आभार महामंत्री रवि गुर्जर ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सहित विकास जैन उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?