कार पलटने से एक की मौत और दो घायल
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। सभी अलग-अलग शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे, इस दौरान हादसे का शिकार हो गए।
उज्जैन (आरएनआई) उज्जैन जिले में बीती रात दो मार्गों पर सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों का निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। दोनों मामलों में अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा मर्ग कायम किया गया है। हादसे की जांच संबंधित थाना पुलिस को सौंपी जाएगी।
अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार तराना तहसील के ग्राम दुबली में देर रात कार पलटने पर तीन घायलों को एम्बुलेंस जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। जहां एक युवक की मौत होना सामने आया। घायलों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम महेन्द्र सिंह और विजय पाल निवासी सिलावद होना बताया। वहीं, मृतक का नाम नटवर पिता प्रहलादसिंह निवासी कानड़ बताया। रात में ही परिजनों को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद वे जिला अस्पताल पहुंचे। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतक का सुबह पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों ने बताया कि तीनों आपस में रिश्तेदार हैं और शादी में शामिल होने के लिये माकड़ोन के पास ग्राम नांदेड़ गये थे। अस्पताल पुलिस चौकी ने मामले की जांच तराना पुलिस को सौंपने की बात कहीं है।
बड़नगर रोड पर ग्राम जस्साखेड़ी में अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया था। लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां एक की मौत हो गई। उनके पास मिले दस्तावेजों से परिजनों को सूचना दी गई। मृतक और घायल मक्सीरोड पंवासा मल्टी के रहने वाले थे। परिजनों ने बताया कि मृतक पंकज पिता लोकेश राठौर है और घायल रितिक है। दोनों शादी में शामिल होने गये थे, जहां से वापस आते समय हादसा हो गया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?