कायस्थ समाज ने मनाई विवेकानंद जयंती समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया

Jan 12, 2025 - 22:46
Jan 12, 2025 - 22:46
 0  324
कायस्थ समाज ने मनाई विवेकानंद जयंती समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया

गुना (आरएनआई) अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मध्य भारत की जिला इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया यह समझ स्थानीय श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर जटपुरा की सभागार में आयोजित किया गया। कायस्थ महासभा के अध्यक्ष बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान प्रतिवर्ष के अनुसार किया जाता रहा है।

इसी क्रम में इस वर्ष डॉ एस के श्रीवास्तव के मुख्य अतिथि में एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोपाल स्वर्णकार विभाग प्रचारक प्रमुख के विशिष्ट आदित्य में एवं बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी की चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।

 मंच का संचालन उपाध्यक्ष  असीम भटनागर द्वारा किया गया। बृजेश श्रीवास्तव द्वारा विशिष्ट अतिथि का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत सचिव अतुल श्रीवास्तव द्वारा किया गया। राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। स्वागत बेला के पश्चात अध्यक्ष उद्बोधन दिया गया। समाज के उत्थान के लिए 10 संकल्प लिए गए जिसमें मुख्ता समाज की गरीब कन्याओं के विवाह एवं समाज के गरीब परिवारों के सहायता के लिए एक सहायता कोष का गठन करने का संकल्प लिया प्रतिवर्ष भगवान श्री चित्रगुप्त जी की जयंती पर शहर में  शोभायात्रा निकालेंगे। युवक युवती सम्मेलन सफल करने के लिए घर-घर जाकर युवक युवतियां के बायोडाटा एकत्रित करेंगे। युवा दिवस पर युवाओं का आवाहन किया कि समाज के उत्थान के लिए आगे आए और नई ऊर्जा के  समाज के हित में समय दें इसके उपरांत डॉक्टर एस के श्रीवास्तव द्वारा युवाओं को प्रेरक प्रसंग के द्वारा ऊर्जा से भर दिया।

 कार्यक्रम के विशिष्ट तिथि गोपाल स्वर्णकार द्वारा पांच परिवर्तन कुटुंब प्रबोधन समरसता नागरिक शिष्टाचार पर्यावरण स्वदेशी के बारे में विस्तार से प्रबोधन दिया एवं सनातन संस्कृति को बचाए रखने के लिए युवाओं को प्रेरित किया सम्राट समरसता पर विशेष जोर दिया जातिवाद खत्म करना एकजुट होकर रहने की आवश्यकता पर जोर दिया युवा दिवस के उपलक्ष में युवा अध्यक्ष अंशुल श्रीवास्तव का भी केसरिया अंग वस्त्र पहनकर शाल देकर सम्मानित किया इसके बाद वरिष्ठ जनों के सम्मान में सर्वप्रथम विष्णु प्रसाद साथी डॉक्टर गजेंद्र श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव, दिनेश सक्सेना, महावीर श्रीवास्तव, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, महेश चंद्र श्रीवास्तव, कैलाश नारायण श्रीवास्तव, डीपी श्रीवास्तव, विशंभर दयाल श्रीवास्तव, बिजी श्रीवास्तव, विष्णु शरण श्रीवास्तव, आरके वर्मा, ओपी श्रीवास्तव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सक्सेना का केसरिया अंग वस्त्र पहनकर साल स्वागत किया जो वरिष्ठ मौसम के खराब होने से अस्वस्थ हैं उनको सभी सदस्यों ने उनके निज निवास पर जाकर सम्मानित कर आशीर्वाद प्राप्त किया अंत में प्रदेश सदस्य जगदीश श्रीवास्तव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow