कामाख्या मंदिर में एमएलसी अशोक अग्रवाल सहित हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
हरदोई (आरएनआई) विकासखंड कछौना की ग्राम सभा गाजू में कामाख्या मंदिर स्थित है। पुरातत्व विभाग के अनुसार 1100 वर्ष पुराना मंदिर है। 12 बीघा भूमि का मंदिर प्रांगण है, पुराना सरोवर स्थित है। मन्दिर में एक जलकुंड बना है। आम जनमानस की मान्यता है कोई व्यक्ति की आंख में समस्या होने पर जलकुंड का जल लगाने से आंख की समस्या से निजात मिल जाती है। वर्ष में दो बार मेला लगता है, नवरात्रि की अष्टमी को मेला का आयोजन में क्षेत्र के दूरदराज के पुरूष महिलाएं बच्चों ने बढ़ चढ़कर मेला का मंदिर में पूजा पाठ कर आनंद उठाया। सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने मन्दिर में पहुंचकर दर्शन किए, मंदिर में मूलभूत सुविधाओं के लिए तत्पर रहते हैं। मंदिर प्रांगण में पेयजल हेतु एक इंडिया मार्का नल, दो पुरानी कुआं स्थित है, क्षेत्र पंचायत से एक सामुदायिक शौचालय बनवाया गया है। मंदिर के पास सरोवर स्थित है, जिसका जल चढ़ाया जाता है। क्षेत्र के आसपास गांव सहित कई जिलों के श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है। यहां पर श्रद्धालुओ का आवागमन रहता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम रामायण पाठ आदि कार्यक्रम चलते रहते हैं। नवरात्रि के अवसर पर लोगों का तांता लगा रहता है। मेला में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जो मेले में लगी दुकानों से अपने दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीदते हैं। बच्चों का काफी आकर्षण केंद्र होता है, वह आनंद उठाते हैं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामसहाय उत्तरधैया, गाजू ग्राम प्रधान सुधीर कुमार, प्रबंधक बसंत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता विजय सिंह पहलवान, यशवंत सिंह, युवा भाजपा नेता संचित अग्रवाल, ग्राम प्रधान ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद नसीम, पूर्व प्रधान देवी शंकर शुक्ला, व्यापार मंडल महामंत्री अवधेश गुप्ता, श्रीश मिश्रा, प्रधान आचार्य रामचंद्र शुक्ला, प्रेम नारायण अग्निहोत्री आदि गणमान्य योग दर्शन का लाभ उठाया, मंदिर का रखरखाव गैसिंहपुर गांव की कमेटी द्वारा किया जाता है।
What's Your Reaction?