कादीपुर सीनियर टीम से कादीपुर कोतवाली रोमांचक मुकाबले में 87 रन से हुयी पराजित 

राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट कादीपुर क्रिकेट लीग 2024 मे कादीपुर कोतवाली, कादीपुर सीनियर टीम की भिड़ंत

Jan 4, 2024 - 17:47
Jan 4, 2024 - 17:47
 0  405
कादीपुर सीनियर टीम से कादीपुर कोतवाली रोमांचक मुकाबले में 87 रन से हुयी पराजित 


सुलतानपुर (आरएनआई) 31 दिसम्बर से 5 जनवरी छः दिवसीय राज्य स्तरीय कादीपुर क्रिकेट लीग 2023-2024 के आज चौथे दिन जूनियर हाई स्कूल कादीपुर के मैदान पर सौहार्द मैच में कादीपुर कोतवाली और कादीपुर सीनियर टीम के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।
नगर क्षेत्र स्थित जूनियर हाई स्कूल के मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए कादीपुर सीनियर टीम ने 12 ओवर के खेल में कादीपुर कोतवाली टीम के समक्ष जीत के लिए 176 रन का लक्ष्य रखा। कादीपुर कोतवाली टीम इस सौहार्द मैच में 12 ओवर में कुल 87 रन ही बना सकी। कादीपुर सीनियर टीम की शानदार फील्डिंग और गेंदबाजी के आगे कादीपुर कोतवाली टीम क्रिकेट मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 85 रन से हार गई। मैच में दोनों टीमों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक शिवम मिश्रा ने कहा कि आज कादीपुर के इस मैदान पर सौहार्द मैच के अंतर्गत कादीपुर क्षेत्र वासियों को एक अच्छा क्रिकेट मैच देखने को मिला। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। खेल हमारे जीवन का प्रमुख अंग है। खेल के माध्यम से समाज में एकता,अखंडता, सौहार्द और शारीरिक दक्षता का उद्भव होता है जो देश और समाज के लिए बहुत ही उपयोगी है। आज दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन के लिए टीमों और आयोजकों को बधाई देता हूं।आशा करता हूं कि आयोजक ऐसे आयोजन समय-समय पर करते रहेंगे और सामाजिक एकता और अखंडता को बनाए रखने में सहायक रहेंगे।राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आयोजक धीरज मिश्र काका, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभु राज सिंह, अमित श्रीवास्तव वीरू प्रधान रानीपुर कायस्थ, वीरेंद्र सिंह प्रधान जलालपुर, दिनेश मिश्रा पुट्टुन, टूर्नामेंट के संयोजक प्रदीप श्रीवास्तव, कमेंटेटर बाकें सिंह, नदीम अहमद, आलोक पांडे, सुनील यादव अंपायर मनोज मिश्रा, सुशील शुक्ल सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow