सुलतानपुर: कादीपुर तहसील सभागार में आयोजित किया गया संविधान दिवस कार्यक्रम
![सुलतानपुर: कादीपुर तहसील सभागार में आयोजित किया गया संविधान दिवस कार्यक्रम](https://www.rni.news/uploads/images/202411/image_870x_6745797f423d2.jpg)
सुलतानपुर (आरएनआई) कादीपुर के उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी, तहसीलदार घनश्याम भारतीय सहित सभी तहसील अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया।
उपजिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी ने उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था।
संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत में मनाया गया तथा 26 नवम्बर 2015 से प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा रहा है।
इससे पहले इसे राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था।संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया। गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने सभी को सामूहिक रूप से संविधान की शपथ दिलाई।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)