कांटी की सड़को के जीर्णोद्धार कराने की मांग को लेकर डीएम से मिले पूर्व मंत्री अजीत कुमार

Dec 12, 2024 - 19:14
Dec 12, 2024 - 19:30
 0  756

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) कांटी क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक जर्जर सड़कों की  मरम्मती की मांग को लेकर गुरुवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में जिला अधिकारी से मिला सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल। जिलाधिकारी से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन सौंप कर उनसे जर्जर सभी सड़कों का शीघ्र जीर्णोद्धार करने का मांग किया.

जिलाधिकारी ने सभी सड़कों पर प्रतिनिधिमंडल के साथ विस्तृत चर्चा कर उन जर्जर सड़कों का शीघ्र  जीर्णोद्धार कराने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मैं शीघ्र ही कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग से इन सड़कों की स्थिति का प्रतिवेदन प्राप्त कर प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखकर शीघ्र  सड़कों का जीर्णोद्धार करने का आग्रह करेंगे.

जिलाधिकारी से मिलने के बाद पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा की स्थानीय जनप्रतिनिधि के उपेक्षा के कारण क्षेत्र के कई प्रमुख सड़क जर्जर होकर खंडहर बन गया है । यदि शासन इन सड़कों का शीघ्र  जीर्णोद्धार नहीं कराएगी तो मैं पार्टी के झंडा  व प्रभावित जनता के साथ सड़क निर्माण के लिए सड़क पर उतरेंगे.

जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में जिन  सड़कों की चर्चा है उसमें नरसंडा पकड़ी, शेरना से कुशी हरपुर रमणी, कोल्हुआ चौक से हरी साह चौक , बैरिया जगदंबा नगर सड़क, सदादपुर चौबे टोला से बैरिया  गुमटी, भेड़िया शिव शंकर चौक से मधुकर छपरा, साईन सेतिहारी से साईन राम राय , छपरा काली मंदिर से कपरपुरा स्टेशन , बैरिया रेलवे गुमटी से चक मुरमुर,  दामोदरपुर पुल से सेरुकाही, रकशा चौक से गोपालापुर बाजार , साईन नीम चौक से साईन पट्टी बंगरा पासवान टोला, रोशनपुर कांटा से पानापुर हनुमान मंदिर, पानापुर हनुमान मंदिर से बंगड़ी पेठिया , बड़कागांव मानसरोवर चौक से झिटकाही , छपरा हरि सिंह हाई स्कूल से कलवारी , एन एच 28 दलित बस्ती ढ़ेमहां मोड़ से रामपुर,  रकशा चौक से गोपालापुर बाजार आदि प्रमुख है. 

जिलाधिकारी से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मंत्री अजीत कुमार के अलावा दिनेश कुमार सिंह, अजय कुमार मिश्रा, रामनाथ भगत, शंकर भगत कुशवाहा, हरि किशोर बैठा, नीरज कुमार, सोनू कुमार, प्रभात कुमार, अखिलेश ठाकुर ,पवन ठाकुर , प्रभाकर चौधरी, मंकू पाठक आदि प्रमुख थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0