कांग्रेसी कुत्ते आए तो दफना दूंगा... राहुल गांधी की जीभ काटने वाले बयान के बाद संजय गायकवाड़ का एक और विवाद
संजय गायकवाड़ एकनाथ शिंदे गुट के विधायक हैं। उन्होंने राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इस बयान से विवाद बढ़ गया है। गायकवाड़ ने कांग्रेस के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और चेतावनी दी कि उनके कार्यक्रम में आने वाले किसी भी कांग्रेसी को दफना देंगे।
![कांग्रेसी कुत्ते आए तो दफना दूंगा... राहुल गांधी की जीभ काटने वाले बयान के बाद संजय गायकवाड़ का एक और विवाद](https://www.rni.news/uploads/images/202409/image_870x_66ea813119d77.jpg)
मुंबई (आरएनआई) शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम देने का ऐलान किया। उनके इस बयान से सियासत गरमाई है। विवाद शुरू हो गया है, इसी बीच उनका एक एक और भड़काऊ बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस के लिए अभद्र शब्द का प्रयोग किया है। शिवसेना विधायक ने चेतावनी दी कि उनके कार्यक्रम में आने वाले किसी भी 'कांग्रेसी कुत्ते को वह दफना देंगे।
बुलढाणा के विधायक गायकवाड़ द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को इनाम देने की घोषणा से सोमवार को बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था। गायकवाड़ का दूसरा वीडियो भी उसी दिन का बताया जा रहा है।
एक वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उनके जिले में महिलाओं के लिए सरकार की मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना के बारे में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। शिंदे शिवसेना के प्रमुख भी हैं। गायकवाड़ को यह कहते हुए सुना गया, 'अगर कोई कांग्रेसी कुत्ता मेरे कार्यक्रम में घुसने की कोशिश करेगा, तो मैं उसे वहीं दफना दूंगा।'
विधायक ने पूर्व में कहा था कि आरक्षण संबंधी टिप्पणी के लिए राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। विवाद के बारे में पूछे जाने पर गायकवाड़ ने कहा, 'मैंने बयान दिया। अगर मैंने माफी नहीं मांगी है, तो मुख्यमंत्री को ऐसा क्यों करना चाहिए?...देश के 140 करोड़ लोगों में से 50 प्रतिशत आबादी को आरक्षण मिलता है। मैं उस व्यक्ति के बारे में दिए गए बयान पर अडिग हूं, जिसने आरक्षण हटाने की बात कही थी।'
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)