कांग्रेस संगठन में फेरबदल, कई नए सचिव व संयुक्त सचिव नियुक्त
कांग्रेस के संगठन में कई अहम बदलाव हुए हैं। संगठन में फेरबदल को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि झारखंड समेत कई अन्य राज्यों में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव और संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए हैं। कई पदाधिकारियों के प्रभार बदले भी गए हैं।
नई दिल्ली (आरएनआई) कांग्रेस ने अपने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए शुक्रवार को कई नए सचिवों और संयुक्त सचिवों की नियुक्ति की तो कई पदाधिकारियों के प्रभार बदले गए हैं। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रणव झा और गौरव पंधी को एआईसीसी सचिव बनाया गया है। पार्टी के संचार विभाग के तहत एआईसीसी सचिव की भूमिका निभा रहे विनीत पुनिया के साथ इस विभाग में रुचिरा चतुर्वेदी को भी सचिव नियुक्त किया है।
राजस्थान के दो पूर्व विधायकों दानिश अबरार को दिल्ली और दिव्या मदेरणा को जम्मू-कश्मीर व लद्दाख का सचिव नियुक्त किया है। नेटा डिसूजा और नीरज कुंदन पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ बतौर एआईसीसी सचिव काम करेंगे। धीरज गुर्जर, प्रदीप नरवाल, राजेश तिवारी और तौकीर आलम पहले की तरह उत्तर प्रदेश में बतौर एआईसीसी सचिव काम करते रहेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत शरद यादव की पुत्री सुभाषिनी यादव को भी सचिव नियुक्त किया गया है। झारखंड सरकार में मंत्री दीपिका पांडे सिंह को सचिव के उत्तरदायित्व से मुक्त किया गया है। बतौर सचिव हिमाचल प्रदेश की सह-प्रभारी राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन को भी इस जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है। उत्तराखंड विधानसभा के सदस्य काजी निजामुद्दीन सचिव बने रहेंगे, हालांकि उन्हें राजस्थान की जगह महाराष्ट्र का सह-प्रभारी बनाया गया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?