कांग्रेस में लगा गुटबाज़ी का कीड़ा नहीं छोड़ रहा पीछा

मथुरा (आरएनआई) कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी रही है मथुरा जैसे क्षेत्र में कांग्रेस में किसी जमाने में धुरंधर नेताओं की फेहरिस्त हुआ करती थी, वर्तमान परिवेश में समय और हालात दोनों बदल गए और मथुरा से कांग्रेस प्राय विलुप्त हो गई जिसका मुख्य कारण कांग्रेस के धुरंधर नेताओं की गुटबाजी को माना जाता रहा है।
कांग्रेस में एक दशक तक दबदबा कायम रखने वाले मथुरा के चार बार के विधायक प्रदीप माथुर को कांग्रेस में एक बड़े चेहरे के रूप में माना जाता रहा है वर्तमान समय में वास्तविकता में मथुरा में कांग्रेस की गुटबाजी उन्हीं के इर्द गिर्द घूम रही है।
इसका एक बड़ा कारण देखने को भी मिला मथुरा । कांग्रेस नेतृत्व द्वारा अभी कुछ समय पहले जिला और महानगर अध्यक्ष पद पर युवा चेहरों को आगे कर कांग्रेस में नई ऊर्जा भरने का काम किया गया है। जिसमें जिला अध्यक्ष पद पर मुकेश धनगर और महानगर अध्यक्ष पद पर यतेंद्र मुकद्दम को आगे कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुटबाजी समाप्त कर संगठन को मजबूती प्रदान कर आगे बढ़ने के लिए मौका दिया है। विगत लोकसभा चुनाव में मुकेश धनगर ने दमदार प्रदर्शन कर सम्मानजनक वोट पाये थे। जिससे कांग्रेस संगठन मैं संजीवनी मिलने का काम किया था जिससे कांग्रेसियों में नई ऊर्जा का उत्साह हुआ था । लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद मुकेश धनगर में जो गुरूर भर गया वह अपरिपक्व और युवा नेता उससे अभी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं ना ही गुटबाजी को समाप्त करने का कोई काम कर रहे हैं उसके उलट दबी हुई गुटबाजी को जनता के सामने खोद खोद कर बाहर निकालने का काम करते दिख रहे हैं जिसका जीता जागता प्रमाण सामने आया है।
स्थानीय समाचार पत्र में एक खबर प्रकाशित हुई जिसकी हेडिंग में लिखा था मथुरा में विधवा की जमीन हड़पना चाहते हैं कांग्रेस के पूर्व विधायक और गुर्गे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष होने के नाते इस खबर का खंडन करना चाहिए था अथवा पार्टी की तरफ से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करनी चाहिए थी जबकि कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश धनगर ने ऐसा नहीं किया और इस खबर को बड़े चटकारे लेते हुए अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया इस कृत्य से मथुरा की जनता के सामने कांग्रेस की गुटबाजी की कलई खुल कर सामने आ गई कांग्रेस और विरोधी दल के लोग बड़े मजे से इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते दिखाई दे रहे हैं लोगों का कहना है कि क्या इसी तरह कांग्रेस के खेवनहार डूबती नैया को पार लगाएंगे !
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






