कांग्रेस ने राहुल गांधी का किया समर्थन, कहा- चुनाव आयोग को देना चाहिए जवाब
कांग्रेस पार्टी ने अपने नेता राहुल गांधी के उन बयानों का समर्थन किया है, जिसमें अमेरिका में उन्होंने चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए थे। वहीं भाजपा की तरफ से उन पर हमला बोले जाने पर कांग्रेस ने कहा- हमने आरोप आयोग पर लगाए हैं, तो वही जवाब दें।

मुंबई (आरएनआई) कांग्रेस पार्टी ने अपने नेता राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने अमेरिका में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि आज के समय में यह मायने नहीं रखता कि कोई देश में बोले या विदेश में – मुद्दा जरूरी है, स्थान नहीं। मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं और अब आयोग को इन सवालों का जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'हमें चुनाव आयोग पर संदेह है। एक घंटे में 10 से 13 प्रतिशत तक वोटिंग बढ़ना मानव रूप से संभव नहीं है।'
जब उनसे पूछा गया कि भाजपा राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयान की आलोचना क्यों कर रही है, तो खेड़ा ने जवाब दिया, आज के समय में फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से बोलते हैं। सवाल ये है कि क्या जो बोला गया वो सही है या नहीं। अगर हमने सवाल उठाए हैं तो आयोग जवाब दे। भाजपा क्यों सामने आ रही है?' पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'हमने ये आदत प्रधानमंत्री से सीखी है। उन्होंने भी कई बार विदेशों में भारत के राजनीतिक मसलों पर बात की है।'
जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दंगे प्रभावित मुर्शिदाबाद नहीं जाने पर सवाल किया गया, तो खेड़ा ने कहा, 'पिछले दो सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर नहीं दौरा किया, जहां लंबे समय से जातीय हिंसा हो रही है।'
राहुल गांधी ने रविवार को अमेरिका के बोस्टन में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 'चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा, वह समझौता कर चुका है।' उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान आंकड़ों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि अंतिम दो घंटे में लाखों वोट पड़ना भौतिक रूप से असंभव है। राहुल ने दावा किया, '5:30 बजे तक आयोग ने एक आंकड़ा दिया और फिर 5:30 से 7:30 बजे तक 65 लाख और वोट पड़ गए। अगर एक वोटर को वोट देने में लगभग 3 मिनट लगते हैं, तो इतने कम समय में इतने वोट नहीं पड़ सकते। इसका मतलब ये होता कि आधी रात तक लाइनें लगी थीं, जो कि सच नहीं है।'
भाजपा ने राहुल गांधी के इन बयानों की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें देशद्रोही कहा। भाजपा नेताओं का कहना है कि भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं पर विदेश में जाकर इस तरह की टिप्पणी करना देश की छवि को नुकसान पहुंचाता है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






