कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे सवाल, कहा- मराठवाड़ा में रेल विकास और पानी संकट का कब होगा समाधान?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अकोला में जनसभा को संबोधित किया। इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सवाल उठाए।
मुंबई (आरएनआई) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लेकर नांदेड़ और अकोला दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस ने चार सवाल पूछे हैं। कांग्रेस ने मराठवाड़ा क्षेत्र के विकास, रेल सुविधा, पानी का संकट, अशोक चव्हाण और जातिगत जनगणना को लेकर पीएम मोदी को घेरा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नांदेड़ और अकोला में हैं। चुनाव के दौरान ही वह इस क्षेत्र की ओर ध्यान देते हैं। इसके बाद विकास के मामले में क्षेत्र की उपेक्षा करते हैं।
कांग्रेस महासचिव ने एक्स पर पोस्ट में पहला सवाल किया कि जाति जनगणना और सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और OBC के लिए आरक्षण पर 50% की सीमा को आगे बढ़ाने के मुद्दे पर भाजपा का क्या स्टैंड है? उन्होंने लिखा कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार 1.17 करोड़ से अधिक घरों में घर-घर जाकर जाति आधारित सर्वेक्षण शुरू कर रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री विदर्भ में होंगे जिसने देश में सामाजिक न्याय के संघर्ष में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री जाति जनगणना एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और OBC के लिए आरक्षण पर 50% की सीमा बढ़ाने के महत्वपूर्ण मुद्दे पर पूरी तरह से चुप रहेंगे। वे इतने चुप क्यों हैं? उन्हें किस बात का डर है?
जयराम रमेश ने पोस्ट में लिखा कि क्या प्रधानमंत्री बीजेपी के राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण को जेल में डालने का अपना वादा निभाएंगे? 30 मार्च 2014 को नांदेड़ में अपनी जनसभा में पीएम मोदी ने कहा था कि यदि वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो छह महीने के भीतर अशोक चव्हाण को जेल भेजेंगे। 10 साल बाद चव्हाण भाजपा में शामिल हो गए। उन्हें राज्यसभा सांसद बना दिया गया। उनकी बेटी भी अब भोकर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार है। क्या यह एक ऐसा वादा साबित होगा जिसमें देर होगी लेकिन इससे इन्कार नहीं किया जाएगा या फिर बीजेपी की वॉशिंग मशीन ने चव्हाण के सभी गलत कामों को साफ कर दिया है?
कांग्रेस महासचिव ने पूछा कि नांदेड़ डिवीजन में भारतीय रेलवे इतनी खराब स्थिति में क्यों है? नांदेड़ डिवीजन को मोदी सरकार के कार्यकाल में पूरी तरह से नज़रअंदाज किया गया है। 2021 में नांदेड़ में केवल 35 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण और केवल 83 किलोमीटर ट्रैक का दोहरीकरण हुआ है। यह सबसे कम है। नांदेड़ में महत्वपूर्ण रेलवे बुनियादी ढांचे की उपेक्षा क्यों की गई है? क्या मराठवाड़ा क्षेत्र में विकास के लिए प्रधानमंत्री के पास कोई वास्तविक विज़न है?
जयराम रमेश ने पूछा कि मराठवाड़ा में पानी की कमी को दूर करने के लिए पीएम मोदी का विजन क्या है? 2019 में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री फडणवीस ने मराठवाड़ा से एक जल ग्रिड बनाने के लिए 20,000 से 25,000 करोड़ के पैकेज का वादा किया। हर गांव में पाइप से पीने का पानी पहुंचाने का वादा किया गया था। गर्मियों में इस वादे के पांच साल पूरे हो गए। इस साल मराठवाड़ा में 600 से अधिक गांव और 178 बस्तियां पीने के पानी की भारी कमी के कारण पानी के टैंकरों पर निर्भर थे। जलाशयों में केवल 19% पीने का पानी बचा था। मराठवाड़ा में पानी की कमी से निपटने के लिए भाजपा ने क्या किया है? प्रधानमंत्री कभी अपनी और अपनी पार्टी की विफलताओं की जिम्मेदारी लेंगे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र के चुनावी समर को धार दी। अकोला में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इसके साथियों को न बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान की परवाह है, ना कोर्ट की और ना ही देश की भावना की।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?