कांग्रेस ने पत्रकारों के यहां छापेमारी के विरोध में सौंपा ज्ञापन
हाथरस, (आरएनआई) 7 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं शहर अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से ओ.सी.कलेक्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि देश भर में न्यूज एजेंसियों तथा पत्रकारों के विरुद्ध केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा न्यूज क्लिक के संस्थापक और प्रधान संस्थापक एवं अन्य पत्रकार साथियों के घरों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कुछ पत्रकारों के मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त कर लिए गए तथा तोड़फोड़ की गई। साथ ही कुछ पत्रकार साथियों की गिरफ्तारी की गई। केंद्र सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक कार्यवाहियों के विरोध में ज्ञापन दिया गया।
जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि इस तरह की कार्यवाही किसी भी स्थिति में स्वस्थ लोकतान्त्रिक परम्पराओं के विरुद्ध है।यह प्रेस की आजादी पर हमला है। प्रेस मीडिया को लोकतंत्र के चैथे स्तंभ के रूप में देखा जाता है, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के माध्यम से कराया जा रहा यह कृत्य स्पष्ट तौर पर लोकतंत्र को कमजोर करने का षडयंत्र है। कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है और सरकार के इशारे पर हो रहे इस प्रकार के कृत्यों को हम कांग्रेसजन स्वीकार नहीं कर सकते हैं। उन्होने आगे कहा कि राष्ट्रपति जी हम सभी कांग्रेसजनों की आपसे माँग है कि केन्द्र सरकार के इशारे पर न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक के पत्रकारों पर की जा रही उक्त कार्यवाही को तुरंत बंद कराये जाने हेतु सम्बंधित को आवश्यक निर्देश निर्गत करने की कृपा करें, जिससे देश की मीडिया स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर सके और स्वस्थ लोकतान्त्रिक परंपराओं का पालन हो सके।
ज्ञापन देने वालों में बीना गुप्ता एडवोकेट, हरिशंकर वर्मा, विनोद शर्मा, शशि गुरु, देवेंद्र शर्मा, विष्णु कुमार, आमना बेगम, ठाकुर आकाश सिंह, संजय कप्तान, गिरिराज सिंह गहलोत, अंशुल अग्निहोत्री, मोहम्मद तौसीफ, पन्ना लाल आदि मौजूद थे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?