कांग्रेस ने की मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की चुनाव आयोग से शिकायत
राजगढ़ में भाजपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराने के दौरान दिग्विजय के खिलाफ अर्नगल बयानबाजी का आरोप।

गुना (आरएनआई) कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव पर चुनाव प्रचार के दौरान अर्नगल बयानबाजी का आरोप लगाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।
पार्टी के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोरिया द्वारा आयोग को लिखे गए पत्र में बताया गया है कि 15 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर का नामांकन दाखिल कराने के दौरान आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई हैं। दोनों नेताओं ने उन्माद फैलाने का प्रयास किया, धर्म के नाम पर राजनीति करते हुए वोट मांगे जो कि आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।
दोनों ही नेताओं ने राजगढ़ से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर तथ्य से परे टिप्पणियां की और झूठा प्रचार कर लोगों को बरगलाने का प्रयास किया है। कांग्रेस द्वारा लिखे गए पत्र में बताया गया है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राजगढ़ की आमसभा में दिग्विजय सिंह के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाकर उन्हें आतंकवादियों को गले लगाने वाला बताया था।
इसी तरह सीएम डॉ. मोहन सिंह यादव ने दिग्विजय सिंह को रामद्रोही एवं हिंदू-मुस्लिमों को लड़ाने वाला व्यक्ति कहा था। यह दोनों ही भाषण आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की श्रेणी में आते हैं।
कांग्रेस के मुताबिक प्रभावशील आचार संहिता के अनुसार कोई भी राजनीतिक दल का नेता धर्म एवं सम्प्रदाय के नाम पर वोट नहीं मांग सकता है और न ही विपक्षी प्रत्याशी के विरूद्ध असत्य एवं निराधार आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने का कृत्य करते हुए चुनाव में हराने की अपील कर सकता है।
इसलिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग को संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करना चाहिए। ताकि राजगढ़ का लोकसभा चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सके।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?






