कांग्रेस ने किया दो और उम्मीदवारों का एलान, पार्टी ने की 500 रुपये में सिलिंडर की घोषणा
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का सिलसिला जारी है। वहीं चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी रैलियां निकाल रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया के आखिरी चरण में पहुंचने के साथ ही बीते बुधवार को अलग-अलग इलाकों में रैलियों का रेला दिखा। नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो जाएगी। अब तक कुल 235 उम्मीदवारों ने 341 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
नई दिल्ली (आरएनआई) आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार गोपाल राय ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि बाबरपुर विधानसभा के लोगों ने दो बार मुझे विधायक बनाया है। आज फिर मैंने नामांकन दाखिल किया है। मुझे भरोसा है कि बाबारपुर विधानसभा में जिस प्रकार विकास कार्य हुआ है। जनता काम के लिए हमें फिर से मौका देगी और दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे।
दिल्ली चुनाव के बीच ओखला विधानसभा से एआईएमआईएम उम्मीदवार शफा उर रहमान खान नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए डीएम कार्यालय लाया गया। जो कस्टडी पैरोल पर हैं। कोर्ट ने नामांकन के लिए कस्टडी पैरोल दी है। रहमान 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में आरोपी हैं।
दिल्ली चुनाव को देखते हुए तिमारपुर विधानसभा से लोकेंद्र चौधरी और रोहताश नगर विधानसभा से सुरेश चौहान को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने शीला जी की राजनैतिक हत्या की है। वो राजनैतिक रूप से शीला जी का कातिल है। वहीं अजय माकन ने कहा कि ये भ्रष्टाचार में डूबे लोग हैं। मैंने केजरीवाल को एंटी नेशनल कहा है। मैं उस पर कायम हूं। मैं बिना सुबूतों के नहीं बोलता हूं।
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में अब तक पांच केस दर्ज किए गए। आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं। भाजपा इलेक्शन सेल की शिकायत पर सभी केस दर्ज किए गए हैं। पहला केस आम आदमी पार्टी के खिलाफ अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की AI तकनीक से फोटो और वीडियो में छेड़छाड़ करने के मामले में दर्ज है। दूसरा केस अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के खिलाफ यूपी और बिहार के गलत बयानबाजी के मामले में दर्ज किया। कहा गया था कि यूपी और बिहार के लोगों के 13 हजार वोट बनवाए गए हैं। तीसरी केस आम आदमी पार्टी और उसे संयोजक के खिलाफ दर्ज किया गया। इसमें आरोप लगाया गया कि आप पार्टी के एक्स हैंडल पर गृह मंत्री की तोड़ मरोड़ कर आवाज और वीडियो पोस्ट किए गए। चौथा केस आम आदमी पार्टी और उसके संजोयक के खिलाफ दर्ज किया गया। आरोप है कि प्रधानमंत्री को लेकर गलत जानकारी के साथ पोस्ट किए गए। पांचवा केस राम गुप्ता के खिलाफ दर्ज किया गया। राम गुप्ता ने एक्स पर एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमें प्रधानमंत्री का घर दिखाया। एआई तकनीक से बनाया गया है। इस फर्जी वीडियो में गलत जानकारी दी गई।
दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "बहुत खुशी है कि मुझे राजैरी गार्डन में लोगों का बड़ा समर्थन मिल रहा है। दिल्ली में लोगों का मन बन चुका है। वे अरविंद केजरीवाल के बहानों से ऊब चुके हैं, उनके भ्रष्टाचार से ऊब चुके हैं। दिल्ली को उन्होंने गंदगी का ढेर बना दिया है। लोग बदलाव चाहते हैं।
दिल्ली चुनाव के बीच कांग्रेस ने बड़ी घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली में सत्ता में आने पर 500 रुपये का सिलिंडर और मुफ्त राशन किट दी जाएगी।
कांग्रेस ने दो गारंटी जारी की
300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी
गैस सिलिंडर 500 रुपये में देंगे
राशन किट भी फ्री मिलेगी
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित आज नामांकन करने जा रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि मुझे बहुत निराशा है क्योंकि ये चुनाव दिल्ली के विकास और मुद्दों का था। लेकिन लोगों को मुफ्त चीजे और मुफ्त सामग्रियां बांटी जा रही हैं। अगर इसी तरह चुनाव कराने हैं तो वोट क्यों कराया जा रहा है। आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली के लोगों में निराशा और नाराजगी है। बीते 10 साल आपने सिर्फ बातें की हैं। कुछ जगह नफरत की तरफ वो नाराजगी मुझे लोगों की बातों में देखने को मिल रही है। अब उनके पास कांग्रेस एक विकल्प दिख रही है। लोग आज कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष और बादली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार देवेन्द्र यादव ने कहा कि एक्साइज पॉलिसी के चलते केजरीवाल लगातार जेल में रहे हैं। अब जमानत पर बाहर हैं। हमने सोशल मीडिया पर कैग की एक रिपोर्ट देखी है। जिससे स्पष्ट है कि 2000 करोड़ का घोटाला हुआ था। आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? सभी साक्ष्य उनके खिलाफ हैं। ये केजरीवाल और उनकी सरकार के लिए बहुत बड़ी परेशानी बन गई है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?