कांग्रेस नारी सम्मान योजना शुरू होते ही महिलाओं में आकर्षण और उत्साह, शिविर के साथ किया योजना का आगाज़

बहुत देख लिया भाजपा को, अब देखेंगे कांग्रेस को

May 24, 2023 - 20:00
 0  297
कांग्रेस नारी सम्मान योजना शुरू होते ही महिलाओं में आकर्षण और उत्साह, शिविर के साथ किया योजना का आगाज़
कांग्रेस नारी सम्मान योजना शुरू होते ही महिलाओं में आकर्षण और उत्साह, शिविर के साथ किया योजना का आगाज़
कांग्रेस नारी सम्मान योजना शुरू होते ही महिलाओं में आकर्षण और उत्साह, शिविर के साथ किया योजना का आगाज़
कांग्रेस नारी सम्मान योजना शुरू होते ही महिलाओं में आकर्षण और उत्साह, शिविर के साथ किया योजना का आगाज़

गुना। कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना की शुरूआत कर दी है। शिविर में लगातार महिलाओं की कतारों से योजना की लोकप्रियता का अंदाजा स्पष्ट दिख रहा है। 
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड, सुमेर सिंह गढा, मुरारीलाल धाकड, ऋषि अग्रवाल ने फतेहगढ के बाद ग्राम सिरसी में इसका शुभारंभ किया वहीं गुना शहर के वार्ड ७ में पार्षद महेश कुशवाह के आयोजन में शिविर की शुरूआत हो गई। 
वार्ड ७ के शिविर में योजना का शुभारंभ करने पहुंचे जिला कांग्रेस संगठन मंत्री विश्वनाथ तिवारी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए उपस्थित महिलाओ के हुजूम को विश्वास दिलाया कि हर सम्माननीय माता बहनों को पंद्रह सौ रूपया महीना और पांच सौ में गैस सिलेण्डर देने का वचन कमलनाथ ने दिया हैजिसे निभाना और प्रत्येक महिला को इस योजना का लाभ दिलाना प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हर विधान सभा में ५० हजार फार्म भरने का लक्ष्य है इस तरह गुना जिले में कुल दो लाख फार्म भरे जाएंगे। 
ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं दीपेश पाटनी ने महिलाओं से आव्हान किया कि कोई भी फार्म भरने से वंचित न रहे यही हमारा प्रयास रहेगा। वरिष्ठ नेता रजनीश शर्मा एवं नपा में नेता प्रतिपक्ष शेखर वशिष्ठ  ने बताया कि शहर के अलग अलग वार्डों मोहल्लों में शिविर लगाकर नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए जाएंगे।
वार्ड ७ में मात्र तीन घंटे में २ सौ फार्म भरे जा चुके थे। क्योकि इसका फार्म भरना भी काफी आसान है तथा महिला में इसके प्रति रू­ाान बढता जा रहा है।
ईदगाहबाडी निवासी ज्योति कुशवाह ने बताया कि शिवराज सरकार ने १ हजार रूपये का बोला है लेकिन गैस सिलेण्डर इतना महंगा कर दिया है कि घर का खर्च नहीं चल पा रहा है। अस्पतालों का बिल भी इतना अधिक आ रहा है कि सारा बजट इलाजों में ही गड़बड़ हो जाता है क्योकि आम तौर पर कोई भी व्यक्ति इस खर्च को अपने बजट में जोड कर नहीं चलता और अचानक बीमार होने पर सीधा मीटर घूमना शुरू हो जाता है। जबकि सरकारी अस्पतालों में तो निशुल्क इलाज होना चाहिये। विगत कुछ सालों में तो अस्पताल का ढर्रा इतना बिगड चुका है कि बिना पैसे इलाज ही संभव नहीं हो पारहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार कांग्रेस को अपना समर्थन देकर देखेंगे कि अस्पताल, दवाई, गैस सिलेंडर, बिजली खर्च में सुधार होता है कि नहीं। लाडली बहना के संबंध में पूछने पर ज्योति ने बताया कि भाजपा को बहुत देख लिया अबकी बार कांग्रेस को देखेंगे।
नारी सम्मान योजना का फार्म भरने में भीड लगातार बढती ही जा रही थी। महिलाओं में फार्म भरने को लेकर उत्सुकता साफ तौर पर देखी जा रही थी। नारी सम्मान योजना का फार्म भरने में कोई ताम­ााम या कागजों का अंबार नहीं मांगा जा रहा केवल नाम, आधार नंबर और मोबाईल नंबर भरकर एक मिस्ड कॉल दिये गये नंबर पर लगाया जा रहा है। मैसेज प्राप्ति के साथ ही रजिस्टेशन पूर्ण होजाता है। 
गुना शहर में कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेद्र तिवारी, बिंदु सिंह, लालजीराम जाटव, संगीता मोहन रजक, राजू मौर्य, बनवारी ओ­ाा, प्रेमनारायण राठौर, नरेंद्र सोनवारी, रईस तरन्नुम खान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं फतेहगढ-सिरसी में रमेश पटेलिया, महाराज सिंह, कल्याण सिंह, भगवान सिंह, भास्कर चंदेल, संतोष बैरागी, रतिराम धाकड अजीत सिकरवार, दयाराम बघेल, धनंजय सिंह, पंकज सिंह कनेरिया, लालचंद्र पटेलिया, करण जाटव, जगदीश धाकड सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow