कांग्रेस चुनाव कार्यालय उद्घाटन में भाजपा कार्यकर्ताओं को अर्पित की श्रद्धांजलि, भाजपा के हवा हवाई प्रचार को ज़मीनी सम्पर्क से देंगे मात
गुना (आरएनआई) गुना-शिवपुरी-अशोकनगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह के चुनाव कार्यालय का शुक्रवार को नेहरू पार्क के सामने शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अध्यक्षता जिला मेहरबान सिंह यादव ने की।
कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आव्हान किया कि चुनाव में केवल 20 से 25 दिन रह गए हैं। ऐसे में भाजपा के हवा-हवाई प्रचार को जमीनी सम्पर्क से मात देने का काम किया जाए।
राघौगढ़ विधायक जयवर्धन और कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र ने दावा किया कि जनता कांग्रेस को वोट देने का मन बना चुकी है, कांग्रेस प्रत्येक मतदाता से कम से कम एक बार सम्पर्क करें ताकि भावनाओं को मतों में परिवर्तित किया जा सके।
चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा है कि 4 साल पहले सौदेबाजी कर भाजपा में शामिल होने की वजह से उनके पास साधन-संसाधन अधिक हैं। लेकिन कांग्रेसी जमीन पर पूरी ताकत के साथ काम करेंगे। उन्होंने दावा किया कि 5 साल पहले भी क्षेत्र में श्रीकृष्ण के वंशज जीते थे, इस बार भी ऐसा टिकट दिया गया है जो जमीनी नेता हैं और गुना लोकसभा क्षेत्र के स्थानीय निवासी हैं। जयवर्धन के मुताबिक आम मतदाता की भावना राव यादवेंद्र के साथ है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के नेता स्वयं इस बात से दुखी हैं कि जो 5 साल पहले सौदेबाजी करके पार्टी में आए थे, उन्हें टिकट दे दिया गया है। जयवर्धन ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि चुनाव प्रचार में महज कुछ हफ्ते ही बचे हैं, इसलिए गुना और बमौरी दोनों विधानसभा में सक्रिय होकर जमीनी स्तर पर काम किया जाए।
जयवर्धन ने जानकारी दी है कि 16 अप्रैल को राजगढ़ से चुनाव लड़ रहे दिग्विजय सिंह नामांकन दाखिल करने वाले हैं, जाहं लाव-लश्कर की आवश्यकता नहीं है। सादगी के साथ पर्चा भरा जाए।
चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहाकि कांग्रेस की ओर से केवल यादवेंद्र चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता प्रत्याशी है। फिलहाल घर-घर पहुंचना संभव नहीं है, इसलिए कार्यकर्ता ही सम्पर्क अभियान तेज बनाएं। जीत के बाद वे स्वयं एक-एक मतदाता से मुलाकात करेंगे। यादवेंद्र ने कार्यकर्ताओं को बताया कि कांग्रेस का वचन-पत्र मतदाताओं तक पहुंचना उनकी जिम्मेदारी है। इसी के साथ भाजपा ने क्या-क्या गलत किया है इसकी जानकारी भी जनता को दी जाए। यादवेंद्र ने आम नागरिकों से कहा है कि इस चुनाव में उन्हें वे तय करें कि प्रजा बनना है या फिर नागरिक बनना है।
दो दिवस पूर्व हुई दर्दनाक दुर्घटना में दो भाजपा नेताओं की दुखद मौत का असर कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन में भी देखने मिला। कार्यक्रम में पहुंचे जयवर्धन सिंह के आव्हान पर दिवंगत भाजपा नेता आनंद मगराना और कमलेश यादव के दुखद निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अबसर पर कांग्रेस संगठन प्रभारी राघवेंद्र शर्मा, बमौरी विधायक ऋषि अग्रवाल, संगठन मंत्री विश्वनाथ तिवारी, बमौरी लोकसभा प्रभारी हरि शंकर विजयवर्गीय, महावीर पंड्या, रजनीश शर्मा, सीमा यादव, शेखर वशिष्ठ, वीरेंद्र सिसौदिया, निकलंक जैन, आलोक नायक, महेंद्र रघुवंशी, कैलाशनारायण भार्गव, राजेंद्र तिवारी, प्रशांत सिंह मोदका, पंकज कनेरिया, प्रकाश धाकड़, माधो महाराज, रमेश सैंडो, गोपाल शर्मा, रणबीर कुशवाह, मनीष रघुवंशी, रमेश पटेलिया, लेखराज लोढ़ा, महाराज सिंह राजपूत, दीपेश पाटनी, ओपी त्रिपाठी, प्रशांत शर्मा, राजू कोरी, हर्ष मेर, संदीप श्रीवास्तव, असीम भटनागर, प्रमोद रघुवंशी, फलेषु राज, पार्षदों में नरेंद्र कुशवाह, तरूण सेन, राजू जाटव, रामवीर जाटव, हलीम गाजी, महेश कुशवाह, विजय कुशवाह, तबस्सुम रईस खान आदि सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X
What's Your Reaction?