कांग्रेस को कुर्सी की ललक और भ्रष्टाचार की सोच है : सिंधिया
कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर घेरा।
![कांग्रेस को कुर्सी की ललक और भ्रष्टाचार की सोच है : सिंधिया](https://www.rni.news/uploads/images/202404/image_870x_66311239b70f1.jpg)
गुना (आरएनआई) क्षेत्र के विकास का बीड़ा सिंधिया परिवार ने पीढ़ी दर पीढ़ी ने उठाया है,हमारा संबंध राजनीतिक नहीं हृदय के संबंध है।2002. से मैं ग्राम हरिपुर आता रहा हूँ,मुझे ख़ुशी है यहाँ सहरिया समाज का व्यक्ति सरपंच के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहा है।बाईस साल पहले ये क्षेत्र बहुत पिछड़ा था,पर मैंने यहाँ सड़कों का जाल समूचे बमौरी क्षेत्र बना दिया है,बिजली के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं,शिक्षा के क्षेत्र में यहाँ फुटवियर डिज़ाइन एवं डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट जैसा विश्वस्तरीय संस्थान बनाया ताकि हमारे बच्चों को यहाँ चल रहे कोर्स चल रहे हैं जिससे कई छात्र अपने पैरों पर खड़े होचुके हैं और अच्छा वेतन प्राप्त कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री जी ने धारा 370 हटाई,पाँच सौ साल पुराना भगवान राम को अयोध्या में स्थापना करने का सपना पूरा किया।पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने अस्सी करोड़ लोगों के लिए मुफ़्त राशन दिलाने का काम किया है,जहां पिछले पैंसठ सालों में तीन करोड़ ग़रीबों को आवास मिला वहीं सिर्फ़ पिछले दस सालों में पाँच करोड़ आवास बनाए हैं।महिलाओं के बारे में भी उन्होंने सोचकर उज्ज्वला योजना एवं लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की है।
बमौरी विधानसभा के ग्राम हरिपुर में आयोजित नुक्कड़ सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।संचालन क्षितिज लुंबा ने किया।कार्यक्रम में हरिसिंह यादव,योगेन्द्र लुंबा,पार्षद लालाराम लोधा,जनपद सदस्य प्रशांत लोधा,मण्डल अध्यक्ष दीपक मीना,महेंद्र किरार,कल्याण लोधा,ज्ञान सिंह यादव,सरपंच सेडूराम सहरिया,आदि उपस्थित थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)