कांग्रेस के जीत के दावों पर बोलीं इमरती देवी, ये लोग तो विधानसभा चुनाव में भी हवा में उड़ रहे थे, जीतू पटवारी की शीघ्र गिरफ़्तारी की मांग की

May 23, 2024 - 20:03
May 23, 2024 - 20:11
 0  1.8k
कांग्रेस के जीत के दावों पर बोलीं इमरती देवी, ये लोग तो विधानसभा चुनाव में भी हवा में उड़ रहे थे, जीतू पटवारी की शीघ्र गिरफ़्तारी की मांग की

डबरा (आरएनआई) मप्र सरकार की पूर्व मंत्री ने दावा किया है कि ग्वालियर चंबल की चारों लोकसभा सीट भाजपा ही जीत रही है, कांग्रेस के जीत के दावों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो विधानसभा चुनाव में भी हवा में उड़ रही थी उन्हें कोई रोक नहीं सकता, एक सवाल के जवाब में इमरती देवी ने कहा कि मैं डबरा से ही चुनाव लडती हूँ, डबरा में ही रहूंगी, डबरा में जियूंगी, डबरा में ही मरूंगी।

ग्वालियर में राजमाता माधवी राजे सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंची पूर्व मंत्री इमरती देवी ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि ग्वालियर चंबल की चारों सीटें भाजपा ही जीतेगी, कांग्रेस तो विधानसभा में भी हवा में उड़ रही थी और इस बार उड़ रही है, उन्हें रोक थोड़ी सकता है कोई, हम जीतकर आएंगे तब उड़ेंगे।

भांडेर सीट पर यदि चुनाव होता है तो क्या वहां से चुनाव लड़ना चाहेंगी ? इस सवाल के जवाब में इमरती देवी ने कहा  मैं डबरा में ही रहूंगी डबरा से ही चुनाव लड़ती हूं, यहीं रहूंगी भांडेर से नहीं लडूंगी, डबरा में हु जियूंगी, डबरा में ही लडूंगी, वहां भी तो नेता हैं उन लोगों को भी तो मौका मिलना चाहिए।

इमरती देवी ने कहा चुनावों के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन वाले ऑडियो को झूठा बताया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा उनके लिए कहे गए अमर्यादित शब्दों से जुड़े सवाल पर इमरती देवी ने कहा हमने रिपोर्ट की है हम चाहेंगे कि पुलिस उन्हें जल्दी गिरफ्तार करे और जेल में डाले, जीतू पटवारी द्वारा माफ़ी मांग लिए जाने के सवाल पर इमरती देवी ने कहा कि ये कौन सी बात है पहले जूता दे दो फिर माफ़ी मांग लो, मैं चाहूंगी कि पुलिस अपना काम करे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow