कांग्रेस की सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग, कहा- आतंकी हमले की जिम्मेदारी ले केंद्र
कांग्रेस ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य होने के खोखले दावे करने के बजाय आतंकी हमले की जिम्मेदारी ले। कांग्रेस ने आतंकी हमले को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने की भी मांग की है।

नई दिल्ली (आरएनआई) कांग्रेस ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने कहा कि सरकार केंद्र शासित प्रदेश में स्थिति सामान्य होने के खोखले दावे करने के बजाय आतंकी हमले की जिम्मेदारी ले। साथ ही पार्टी ने केंद्र से राजनीतिक दलों को विश्वास में लेने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की, ताकि आतंकवाद से निपटने के लिए हल निकाला जा सके।
विपक्षी दल ने आतंकी हमले की निंदा की। साथ ही इसे मानवता पर धब्बा बताया। कांग्रेस ने कहा कि हमले का प्रभावी ढंग से जवाब दिया जाना चाहिए। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, 'हम सरकार से आतंकवाद से निपटने के सामूहिक संकल्प को ठोस रूप देने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाने की अपील करते हैं।'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम हमले को 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला बताया और इसकी निंदा की। खरगे ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। पूरा देश सीमा पार आतंकवाद के खतरे से लड़ने के लिए एकजुट है। ये कायरतापूर्ण लक्षित हमले मानवता पर एक धब्बा हैं।'
खरगे ने आगे कहा कि कांग्रेस की ओर से पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है। हम भारत सरकार से इसे सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने की अपील करते हैं।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को कायरतापूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हमले में पर्यटकों के मारने जाने और घायल होने की खबर बेहद निंदनीय और दिल दहला देने वाली है। राहुल ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।
राहुल गांधी ने हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य होने के खोखले दावे करने के बजाय, केंद्र सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी बर्बर घटनाएं न हों और निर्दोष भारतीय को इस तरह अपनी जान न गंवानी पड़े।
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए दुख जताया। उन्होंने हिंसक ताकतों को हराने के लिए गहरे संकल्प की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही उन्होंने अतीत में मौजूद आतंक के खिलाफ व्यापक सामाजिक सहमित बनाने की अपील की। सोनिया गांधी ने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। उन्होंने कहा, 'मैं उन परिवारों का दर्द समझती हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। उनके प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायलों के पूर्ण और शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करती हूं।'
कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस कश्मीर में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण और नृशंस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा, 'हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।' उन्होंने आगे कहा कि यह समय एकजुट होकर सामूहिक इच्छाशक्ति दिखाने का है। केंद्र सरकार को तुरंत एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेना चाहिए। इस हमले का प्रभावी ढंग से जवाब नहीं दिया जाना चाहिए।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि यह बेहद निंदनीय और शर्मनाक कृत्य है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'निहत्थे और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध है। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और इसकी कड़ी निंदा करता है।' प्रियंका ने आगे कहा कि इस हमले में कई पर्यटक मारे गए हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करती हूं।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में यह हमला मंगलवार दोपहर 3 बजे हुआ। पहलगाम की बायसरन घाटी में आतंकवादी पहाड़ से नीचे उतरे और पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। बायसरन घाटी को अक्सर हरे-भरे घास के मैदानों के कारण 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






