कांग्रेस की ‘चुनाव अभियान समिति’ पर वीडी शर्मा का तंज
’मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी चुनाव अभियान सकांग्रेस की ‘चुनाव अभियान समिति’ पर वीडी शर्मा का तंज, कहा ‘कमलनाथ जी ने दिग्विजय सिंह के साथ चोट कर दीमिति की घोषणा कर दी है। इसे लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कटाक्ष किया है। उन्होने कहा कि 34 सदस्यो की इस कमेटी में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ तो शामिल हैं लेकिन दिग्विजय सिंह के बेटे का नाम नहीं है। उन्होने तंज कसते हुए कहा कि ‘कमलनाथ जी ने दिग्विजय सिंह जी के साथ चोट कर दी है।’ इसी के साथ उन्होने एक बार फिर कहा कि कांग्रेस में ‘परिवारवाद’ का बोलबाला है।
वीडी शर्मा ने कहा कि ‘यह परिवारवाद को चरितार्थ करने वाली कमेटी है। हालांकि ये उनका आंतरिक मामला हैं लेकिन एक बार फिर कांग्रेस के अंदर परिवारवाद की बात साबित हो गई है। प्रधानमंत्री मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस किसी बात की गारंटी है तो 30 लाख करोड़ के घोटाले की गारंटी है। दूसरे परिवारवाद की गारंटी है। उनकी कमेटियों में दिखाई भी देता है कि पिता भी कमेटी के अंदर है तो बेटा भी है। कमलनाथ जी और नकुल नाथ जी दोनों कमेटी में हैं। यह परिवारवाद को चरितार्थ करने वाली कमेटी है। लेकिन एक बात जरूर मुझे ध्यान में आती है कमलनाथ जी ने चोट कर दी है दिग्विजय सिंह के साथ, क्योंकि वह भी अपने बेटे के लिए लगातार प्रयासरत हैं।’ उन्होने कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि देश के अंदर गांधी परिवार और मध्य प्रदेश के अंदर दो परिवार…कमलनाथ जी अपने बेटे को स्थापित कर रहे हैं और दिग्विजय सिंह जी अपने बेटे को स्थापित कर रहे हैं। लेकिन कमेटी को देखकर पता चलता है कि नकुलनाथ जी तो हैं लेकिन दिग्विजय सिंह के बेटे नहीं हैं… बड़ी चोट कर दी, कमलनाथ जी ने दिग्विजय सिंह के साथ।
बता दें कि कांग्रेस की इस 34 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया को बनाया गया है। इसी के साथ कमलनाथ, उनके बेटे नकुलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय, सुरेश पचौरी, अरूण यादव, विवेक तन्खा, सज्जन सिंह वर्मा सहित 34 नेता शामिल है। लेकिन इस कमेटी में दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह का नाम नहीं है और इसी को लेकर वीडी शर्मा ने तंज किया है।
What's Your Reaction?