कांग्रेस का आरोप भाजपा नेता ने किया 6,000 करोड़ का घोटाला, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग
सीआईडी ने इनपुट मिलने के बाद भूपेंद्र सिंह जाला को एक महीने से सर्विलांस पर डाला था। वह बीजेड फाइनेंशियल सर्विसेज के नाम से एक फर्म चलाता है। उसने उत्तरी गुजरात, गांधीनगर और वडोदरा में लोगों से पैसे जुटाए थे। वो खुद को बीजेड ग्रुप का सीईओ बताता था और लोगों से अवैध तरीके से जमा राशि जुटाया करता था।
नई दिल्ली (आरएनआई) कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि गुजरात के एक भाजपा नेता ने 6,000 करोड़ रुपये का पोंजी घोटाला किया है और इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता और पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि भाजपा नेता भूपेंद्र झाला ने एक कंपनी बनाई और एक योजना शुरू की, जिसमें उन्होंने दो साल में राशि दोगुनी करने का वादा किया।
नई दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फेंस में शक्तिसिंह गोहिल ने कहा, 'किसान, गरीब लोग और पेंशनभोगी उनकी बातों में आ गए और उन्होंने उनकी योजना में 6,000 करोड़ रुपये निवेश किए। वह भाजपा नेता आम जनता के 6,000 करोड़ रुपये लेकर गायब हो गया। हालांकि, कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा या आरोपी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। वहीं शक्तिसिंह गोहिल ने दावा किया कि नीट पेपर लीक का केंद्र गुजरात था और मामले में पकड़ा गया व्यक्ति भाजपा का नेता था। उन्होंने आरोप लगाया, "इसके साथ ही सूरत में जिस व्यक्ति के यहां से ड्रग्स बरामद हुई, वह भी भाजपा का नेता निकला। ड्रग्स सप्लाई करने वाला व्यक्ति भी भाजपा से जुड़ा हुआ था। इससे साफ है कि धोखाधड़ी और ठगी करने वाले लोग भाजपा से ही जुड़े हुए हैं।
शक्तिसिंह गोहिल ने झाला की तस्वीर दिखाते हुए कहा, यह भूपेंद्र झाला है। भाजपा की टोपी और पट्टा पहने हुए, वह फरार है। शक्तिसिंह गोहिल ने झाला की अन्य भाजपा नेताओं के साथ तस्वीरें भी दिखाईं। उन्होंने कहा, हम मांग करते हैं कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए, जिसकी निगरानी सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज करें। भाजपा को इस मामले में जवाब देना चाहिए कि उनके वरिष्ठ नेताओं का इससे क्या संबंध है?
इससे पहले गुजरात सीआईडी ने पोंजी स्कीम संचालक भूपेंद्र सिंह जाला के दो बैंक खातों में 175 करोड़ रुपये के लेन-देन का पता लगने के बाद उसके ठिकानों पर छापा मारकर 16.37 लाख रुपये नकदी जब्त की है। इसके अलावा तीन लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन, रबर स्टांप, दस्तावेज और पैन कार्ड जब्त किए हैं। भूपेंद्र पर लोगों को 36 फीसदी सालाना रिटर्न देने का लालच देकर ठगने का आरोप है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?