कांग्रेस-आप अपने-अपने मजबूत पकड़ वाले इलाकों में कमजोर उम्मीदवार उतारकर लोकसभा सीटें आपस में बांटना चाहते हैंः बीबा हरसिमरत कौर बादल
जीवन गुप्ता / परवीन कुमार
बठिंडा (आरएनआई) पूर्व केंद्रीय मंत्री और बठिंडा की सांसद बीबा हरसिमरत कौर बादल ने आज लोगों से अपील की है कि वे कांग्रेस-आम आदमी पार्टी की अपने-अपने मजबूत पकड़ वाले हलकों में दूसरी पार्टी द्वारा कमजोर उम्मीदवार उतारकर लोकसभा सीटों को आपस में बांटने की योजना को समझने की अपील की है।
बठिंडा ग्रामीण हलके का दौरा करते हुए बठिंडा सांसद ने कहा,‘‘ कांग्रेस और आप दोनों ने एक दूसरे के साथ सलाह-मशवरा करके उम्मीदवार उतारें हैं इसका मकसद आप के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर को बांटना है।’’ उन्होने कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि पंजाबियों को यह खेल समझ आ जाएगा। उन्होने कहा,‘‘ मैं आपसे अपील करती हूं कि आप यह आंकलन करें कि कांग्रेस और आप की सरकारों ने शिरोमणी अकाली दल के मुकाबले आपको क्या दिया है।’’
यह कहते हुए कि राज्य की समस्याओं के लिए कांग्रेस और आप दोनों ही जिम्मेदार हैं, बीबा बादल ने कहा,‘‘ इन दोनों पार्टियों ने किसान समुदाय के साथ धोखा किया है। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी फसलों के लिए एमएसपी देने का वादा किया था।’’ उन्होने कहा,‘‘ इसी तरह कांग्रेस ने घर-घर नौकरी ’ और नौजवानों को 2500 रूपया प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, जबकि आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को 1000 रूपया प्रति माह देने का वादा किया था। उन्होने कहा कि नौजवान और महिलाएं दोनों ही इन भत्तों का इंतजार कर रहे हैं।’’
यह कहते हुए कि सिर्फ इतना ही नही,‘‘ कांग्रेस और आप दोनों ने नशे के अभिशाप को खत्म करने का वादा किया था। उन्होने कहा,‘‘ लेकिन आज यह स्थिति है कि शहरों और गांवों की गलियों में रसायनिक नशा उपलब्ध है।’’ उन्होने कहा कि यह सब इसीलिए हो रहा है क्योंकि आप विधायक ड्रग तस्करों से मासिक पैसे ले रहे हैं और पुलिस बल को उनके खिलाफ कार्रवाई करने से रोक रहे हैं। उन्होने यह भी घोषणा की कि अकाली दल नशा और गैंगस्टर कल्चर के प्रति जीरो टोलरेंस रखेगा, जिसने राज्य को जकड़ लिया है और राज्य में सरकार बनने के बाद इसे पूरी तरह से खत्म करना सुनिश्चित करेगा।
बीबा बदल ने कांग्रेस और आप की निंदा करते हुए कहा कि दोनों ने ही बठिंडा के साथ भेदभाव किया है, जबकि पिछली अकाली सरकार के दौरान इसका पूरी तरह से कायाकल्प हो गया था। उन्होने कहा,‘‘ पिछले सात सालों में बठिंडा में कोई विकास नही किया गया है। यहां तक कि नागरिक सुविधाओं की भी देखभाल नही किए जाने के कारण उनकी हालत चरमरा गई है। ’’ उन्होने कहा कि पिछली अकाली सरकार के दौरान बठिंडा में एम्स, केंद्रीय यूनिवर्सिटी, कैंसर अस्पताल, थर्मल प्लांट और हवाईअडडा स्थापित किया गया। उन्होने कहा,‘‘ लेकिन पिछले सात सालों के दौरान इस संसदीय क्षेत्र में एक भी प्रोजेक्ट पर काम नही किया गया है।’’
बठिंडा सांसद ने गांवों की महिलाओं से बातचीत के दौरान कहा,‘‘ यह बेहद निंदनीय है कि इस असंवेदनशील सरकार ने आपके आटा-दाल कार्ड काट दिए हैं। मैं आपको आश्वासन देती हूं कि राज्य में अकाली दल की सरकार बनने पर हम शगुन योजना, लड़कियों के लिए मुफ्त साइकिल योजना और मुफ्त चिकित्सा बीमा सहित सभी सभी लाभ बहाल करेंगें जिनसे आपको वंचित रखा गया है।’’
विरक खुर्द गांव में उस गांव की पूरी पंचायत अपने सरपंच के साथ अकाली दल में शामिल हुई। बठिंडा सांसद के साथ वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह भटटी मौजूद थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?