जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष बोले- पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने हिंदुओं और मुसलमानों के बीच रखी भाईचारे की नीव
देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि आज पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है यह दिन हमारे लिए बलिदान का सबक है।
श्रीनगर (आरएनआई) भारत की महिला प्रधानमंत्री और देश की आयरन लेडी कही जाने वाली इंदिरा गांधी की आज 31 अक्तूबर 2024 को 40वीं पुण्यतिथि है। अपने फौलादी इरादों के लिए विख्यात पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को 31 अक्टूबर 1984 की सुबह उनके अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी। इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच और लगातार तीन बार और फिर 1980-1984 तक देश की कमान संभाली।
देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि आज पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है यह दिन हमारे लिए बलिदान का सबक है। इंदिरा गांधी ने हिंदुओं और मुसलमानों के बीच भाईचारे की नींव रखी है।
इससे पहले पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शक्ति स्थल पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे। राहुल गांधी ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए उनकी दादी इंदिरा गांधी का बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, पंडित जवाहरलाल नेहरू की इंदु, बापू की प्रियदर्शिनी, निडर, निर्भीक, न्यायप्रिय - भारत की इंदिरा! दादी, देश की एकता और अखंडता के लिए आपका बलिदान हम सभी को जनसेवा के पथ पर सदा प्रेरित करता रहेगा।
कांग्रेस महासचिव और इंदिरा गांधी की पोती प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, देश के प्रति आपका समर्पण, आपका बलिदान, आपसे मिली सीख और आपके द्वारा दिए गए मूल्य हमेशा हमारे मार्गदर्शक रहेंगे। आपकी शहादत को सलाम।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?