कवच' ब्रेकिंग सिस्टम के साथ किया ट्रायल, 160 की रफ्तार पर दौड़ी वंदे भारत

Feb 16, 2024 - 19:19
Feb 16, 2024 - 19:19
 0  1.5k
कवच' ब्रेकिंग सिस्टम के साथ किया ट्रायल, 160 की रफ्तार पर दौड़ी वंदे भारत

मथुरा (आरएनआई) रेलवे विभाग द्वारा आठ कोच के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह करीब 9:45 पर पलवल स्टेशन से आगे बढ़ी। 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरी पर दौड़ती हुई 11:28 पर मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर पांच पर पहुंची। ट्रेन को लोको पायलट डीके शर्मा चला रहे थे। 

बता दें उत्तर मध्य रेलवे में कवच सिस्टम का ट्रायल किया जा रहा है। अगर ट्रायल सफल होता है तो अन्य सवारी ट्रेनों में भी इस सिस्टम को इंजन के साथ सेट किया जाएगा। इससे ट्रेनों का संचालन बेहतर हो जाएगा। ट्रेन पर गार्ड के रूप में मलखान गुर्जर मौजूद रहे। इसके अलावा निर्देशक आरडीएसओ मधुप श्रीवास्तव , डिप्टी सीएस टीआई कुश गुप्ता, एएस टीई पीएस चंदेल समेत करीब एक दर्जन रेलवे अधिकारी और कर्मचारी ट्रायल के दौरान ट्रेन में मौजूद रहे।कवच सिस्टम लगने के बाद ट्रेन को आने वाले स्टेशन का सिग्नल एक किलोमीटर पहले ही पता लग जायेगा। अगर सिग्नल ग्रीन होगा तो ट्रेन उसी रफ्तार से आगे बढ़ जाएग । ट्रेन की रफ्तार कम नहीं करनी पड़ेगी। अगर ट्रेन के लिए रुकने का सिग्नल होगा तो ड्राइवर के ब्रेक लगाए बिना ही ट्रेन ऑटोमेटिक मोड़ पर आकर सिग्नल पर खुद रुक जाएगी। इससे हादसे के ख़तरा पूरी तरह टल जाएगा।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0