कल्याणं करोति ने किया प्रमुख समाजसेवी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का सम्मान
मथुरा (आरएनआई) मथुरा-गोवर्धन मार्ग पर नवनिर्मित कल्याणं करोति नेत्र संस्थान के उदघाटन समारोह में वृन्दावन के प्रमुख समाजसेवी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, एडवोकेट का उनकी अविस्मरणीय समाज सेवा के लिए संस्था द्वारा सम्मान व अभिनंदन किया गया।उन्हें यह सम्मान कल्याणं करोति नेत्र संस्थान के महासचिव सुनील कुमार शर्मा ने ठाकुर बांके बिहारी महाराज का भव्य चित्रपट, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका-प्रसादी-माला आदि भेंट करके किया।साथ ही ठाकुरजी से उनके स्वस्थ, समृद्ध व सुदीर्घ जीवन की मंगल कामना की।
ज्ञात हो कि डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, एडवोकेट समाज सेवा के अलावा धर्म-अध्यात्म, साहित्य सृजन, हिन्दी व अंग्रेजी पत्रकारिता आदि क्षेत्रों में पूर्ण समर्पण के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं।साथ ही वे अखिल हिन्दी साहित्यिक संस्थान (इन्दौर), ब्रज सेवा संस्थान, ब्रज साहित्य सेवा मंडल, वृन्दावन विकास फाउंडेशन, श्रीहित परमानंद शोध संस्थान, हित उत्सव चैरिटेबल ट्रस्ट, अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा, ब्रज जन सेवा समिति, स्वाभिमानी भारत विकास मंच आदि के अलावा कई अन्य प्रख्यात संस्थाओं व संगठनों से संबद्ध हैं।
इस अवसर पर नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, कल्याणं करोति नेत्र संस्थान के अध्यक्ष जगद्गुरु पीपाद्वाराचार्य बाबा बलराम दास देवाचार्य महाराज, संरक्षक स्वामी महेशानंद सरस्वती, संत गोविंदानंद तीर्थ महाराज, सिद्धपीठ पीठाधीश्वर डॉ. कौशल किशोर दास महाराज, संत प्रवर रामरज दास महाराज, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व उप-कुलपति डॉ. गिरीश त्रिपाठी, जी.एल.ए. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल, कल्याणं करोति नेत्र संस्थान के सह सचिव निरुपम भार्गव व मूलचंद्र गर्ग, प्रख्यात समाजसेवी कल्याण दास अग्रवाल (ब्रजवासी टंच), पुलिस उप-महानिरीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय (IPS), गोवर्धन के विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, प्रख्यात बालरोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक अग्रवाल, बी.एस.ए. डिग्री कॉलेज के पूर्व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक बंसल, सरस्वती हॉस्पिटल के संचालक दीपक गोयल, प्रख्यात भजन गायक पण्डित बनवारी महाराज, एंटी रोमियो स्क्वायड की जिला प्रभारी एस.आई. अलका रानी, डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?