गुना (आरएनआई) राष्ट्रीय पल्स पोलिया अभियान अंतर्गत आज जिले में जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियों की दो बूंद की पिलाकर अभियान का शुभारंभ हुआ। आज कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा सिविल डिस्पेंसरी कैंट पहुंचकर बच्चों को पोलियो की खुराक का सेवन कराया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को बिस्किट वितरित किये तथा माला भी पहनाई।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. सिंह के मार्गदर्शन में आज जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर पल्स पोलियो की दवा सभी बूथों पर जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो वैक्सीन के 2 ड्रॉप पिलाए गए। इसके साथ ही रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से पोलियो बूथ बनाए गए जिन पर पोलियों की दवा पिलाई गई। अभियान अंतर्गत पोलियो की खुराक से छूटे हुए बच्चों को दिनांक 24 एवं 25 जून 2024 को घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जायेगी।
सिविल डिस्पेंसरी का किया निरीक्षण, डिलेवरी सेंटर डेवलप कराने के दिये निर्देश
आज कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा सिविल डिस्पेंसरी कैंट का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी कक्ष, ड्रेसिंग कक्ष, कोल्ड चेन कक्ष, स्टोर रूम, पैथोलॉजी कक्ष, एनसीडी कक्ष एवं आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को डिस्पेंसरी में डिलेवरी सेंटर डेवलप कराने और मेटरनिटी विंग बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने सीएमएचओ स्टोर रूम के निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली तथा आवश्यक दवाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भेजने के निर्देश दिये। आज निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. सिंह ने अनुपयोगी वाहनों को हटाने तथा परिसर में सौंदर्यीकरण के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
आज निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी रवि मालवीय, तहसीलदार नगरीय जी.एस. बैरवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुदर्शन कुशवाह, अर्बन नोडल अधिकारी डॉ. आर.आर. माथुर सहित अन्य चिकित्सक स्टॉफ उपस्थित रहा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2