कलेक्टर ने सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर खेल ग्राउंड का किया निरीक्षण
![कलेक्टर ने सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर खेल ग्राउंड का किया निरीक्षण](https://www.rni.news/uploads/images/202502/image_870x_67a60d0a48440.jpg)
गुना (आरएनआई) सांसद खेल महोत्सव 2025 अंतर्गत जिले के पॉंचों ब्लाकों में 05 फरवरी से आयोजित किए जा रहे हे। सेमीफाइनल 9 फरवरी को और फाइनल 10 फरवरी 2025 को डॉ. श्यामा प्रसाद खेल प्रशाल गुना में आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में तैयारियों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में आज कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने खेल ग्राउंड का निरीक्षण किया तथा सेमीफाइनल और फाइनल की व्यवस्थाओं लेकर कलेक्टर श्री कन्याल ने आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये।
आज इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष धमेन्द्र सिंह सिकरवार, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, सांसद प्रतिनिधि सुमेर सिंह गढ़ा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति सविता गुप्ता, योगेंद्र लुम्बा, नीरज निगम, सांसद प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, विकास जैन, सूर्यकांत जगताफ, सहित अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक दुबे,अनुविभागीय अधिकारी गुना श्रीमति शिवानी पाण्डे, सहित विभिन्न विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)