कलेक्टर द्वारा हाट रोड स्थित रपटा से बूढ़े़ बालाजी तक पैदल चलकर लिया अतिक्रमण-साफ सफाई का जायजा
नालियों की साफ-सफाई करने एवं अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश डेंगू से बचाव के लिए कलेक्टर सहित प्रशासनिक टीम द्वारा शहर भ्रमण कर जनजागरूकता का दिया संदेश प्रशासनिक अधिकारियों की चार टीमों द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्र में भ्रमण कर डेंगू के डेंजर स्पॉट की साफ-सफाई करने के दिये निर्देश।
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जिले के नागरिकों को डेंगू के लक्षण से बचाव करने एवं जागरूक करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की चार टीमें गठित की गई जिसमें स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारी/ कर्मचारी सम्मिलित रहे। चारों टीमों द्वारा शाम 5 बजे से भ्रमण प्रारंभ किया और कचरा गाड़ी के साथ ऐलान करते हुए जिले के अलग-अलग क्षेत्र में भ्रमण कर नालियों की साफ-सफाई एवं डेंगू स्पॉट का निरीक्षण कर साफ-सफाई व जन-जागरूकता के लिये शहर का भ्रमण किया गया।
डिप्टी कलेक्टर श्रीमति जिया फातिमा के नेतृत्व में प्रथम रैली कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर कैंट रोड, कैंट हॉस्पिटल, विवेक कॉलोनी एवं मातापुरा तक गयी। इस दौरान नालियों की साफ-सफाई के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर द्वारा हाट रोड स्थित रपटा से बूढ़े बालाजी तक पैदल चलकर लिया जायजा, नालियों की साफ-सफाई करने एवं अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के नेतृत्व में द्वितीय टीम कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर हनुमान चौराहा, हाट रोड, बतासा गली, रपटा, बडा़ जैन मंदिर, आसमानी माता मंदिर एवं बूढे़ बालाजी तक भ्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर द्वारा हाट रोड स्थित रपटा से बूढ़े बालाजी तक पैदल चलकर नालियों की साफ-सफाई एवं अतिक्रमण का जायजा लिया और साफ-सफाई करने व अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने गुनिया नदी के किनारे का निरीक्षण किया और हाथ ठेलों को हटवाने और हाट रोड स्थित रपटा से शीतला माता मंदिर तक अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार श्रीराम मुक्तिधाम बूढ़े बालाजी रोड के पास कचरा हटाने एवं नाली की सफाई के निर्देश दिये गये, साथ ही जिन दुकानदारों ने बूढ़ेबालाजी तक नाली के ऊपर अतिक्रमण कर रखा है, उनका अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान फल ठेलों से खराब फल फिकवाये गये एवं ठेलों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये गये।
अपर कलेक्टर द्वारा मौके पर सीमेंट की टंकी में पाये गये मच्छरों के लार्वा को हटाने व टंकी की सफाई-पुताई कराने के दिये निर्देश
इसी प्रकार अपर कलेक्टर अखिलेश जैन के नेतृत्व में तृतीय रैली रूट कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर गायत्री मंदिर, सिसौदिया कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, एवं कोल्हुपुरा तक गयी। इस दौरान अपर कलेक्टर द्वारा सिसोदिया कालोनी में पशुओं के पानी पीने की सीमेंट टंकी में मच्छर व लार्वा पाया गया, जिसकी तत्काल सफाई एवं पुताई करवाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति शिवानी पाण्डे के नेतृत्व में चतुर्थ रैली कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर जयस्तंभ चौराहा, लक्ष्मीगंज, शास्त्री पार्क, बोहरा मजिस्द एवं ख्यावदा चौराहा तक गयी। आज रैली के दौरान नालियों की साफ-सफाई के निर्देश दिये गये।
आज निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ राजकुमार ऋषिश्वर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुना तेज सिंह यादव सहित अलग-अलग टीम के साथ स्वास्थ्य एवं नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?