कलेक्‍टर द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित कार्यो की समीक्षा कर दिये आवश्‍यक निर्देश

सभी बीएमओ, बीपीएम एवं सीडीपीओ क्षेत्र में जाकर मॉनिटरिंग करें और संस्‍थाओं का करें निरीक्षण। 

Oct 24, 2024 - 21:11
Oct 24, 2024 - 21:12
 0  648
कलेक्‍टर द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित कार्यो की समीक्षा कर दिये आवश्‍यक निर्देश

गुना (आरएनआई) कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा आज जिला कलेक्‍ट्रेट के सभागार में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्‍वर, सिविल सर्जन डॉ.आर.एस.भाटी, समस्‍त बीएमओ, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग दिनेश चंदेल सहित समस्‍त सीडीपीओ सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

बैठक में कलेक्‍टर द्वारा निर्देशित करते हुए कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मातृ स्‍वास्‍थ्‍य एवं शिशुओं के स्वास्थ्य के लिये व्यापक प्रयास किये जाएं। गर्भावस्था के दौरान माँ के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल एवं बेहतर प्रारंभिक बाल विकास के लिए पालन-पोषण पर आधारित कार्ययोजना पर कार्य किये जाएं। परिवार नियोजन से संबंधित महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जनजागरूकता संबंधी कार्य किये जाएं। 

बैठक के दौरान कलेक्‍टर द्वारा निर्देशित किया गया कि आंगनबाडि़यों में गर्भवती महिला द्वारा सावधानियों को बरतने के संबंध में पेम्‍पलेट लगवाये जाएं। इसके साथ ही माता की देखभाल एवं शिशु की देखभाल के संबंध में जो भी सावधानियां बरती जानी है, इस संबंध में गर्भवती माताओं को अवगत कराया जाये। शिशु को किस अवधि में टीकाकरण कार्य कराया जाना है, इसके लिए माताओं को समय-समय पर अवगत कराया जाये। पोषण स्वास्थ्य शिक्षा के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वयं एवं आशा तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सहयोग से केन्द्र स्तर पर सामूहिक एवं गृह भेंट कर हितग्राहियों के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं संतुलित भोजन आदि के बारे में परामर्श दिया जाये। प्रत्येक माह टीकाकरण दिवस पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर ए.एन.एम., सी.एच.ओ. तथा आर.बी.एस.के. दल द्वारा महिलाओं तथा बच्चों की स्वास्थ्य जाँच एवं आवश्यक सलाह दी जाये।

बैठक के दौरान कलेक्‍टर द्वारा समस्‍त सीडीपीओ को फील्‍ड पर भ्रमण पर आंगनबाडियों की मूलभूत सुविधाओं पंखे, विद्युत व्‍यवस्‍था, परिसर, बच्‍चों के लिये खिलौने आदि के संबंध में निरीक्षण के निर्देश दिये। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से संबंधित समीक्षा के दौरान ऑपरेशन थियेटर में दीवारों की पुताई, साफ-सफाई आवश्‍यक संसाधनों की उपलब्‍धता सहित बेहतर व्‍यवस्‍था करने के निर्देश उपस्थित सीएमएचओ को दिये। इसके साथ ही उन्‍होंने समस्‍त बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, बीई तथा सीडीपीओ को जिले के नक्‍शा के आधार पर सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, आंगनबाड़ी केन्‍द्रों की मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण करने के संबंध में निर्देशित किया गया। 

आज समीक्षा के दौरान कलेक्‍टर द्वारा स्‍वीकृत एवं रिक्‍त पदों की जानकारी, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्‍कर्ष अभियान योजना अंतर्गत आंगनबाडी केन्‍द्रों पर दर्ज हितग्राही, विभागीय भवनों एवं अन्‍य शासकीय एवं किराये/ अन्‍य भवनों में संचालित आंगनबाडी केन्‍द्रों की जानकारी, परियोजना अधिकारियों द्वारा किये गये आंगनबाडी केन्‍द्र भ्रमण, वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति, पोषण ट्रेकर एप में दर्ज हितग्राहियों का आधार सत्यापन, टीएचआर से लाभांवित हितग्राहियों की परियोजनावार स्थिति, एनआरसी वार भर्ती बच्चों की स्थिति, वन स्‍टॉप सेन्‍टर मे प्राप्‍त आवेदनों के निराकरण के संबंध में विस्‍तृत समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिये।


Follow     RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow