कलेक्टर द्वारा निःशक्त विवाह प्रोत्साहन एवं कल्याणी विवाह सहायता योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों पर 11 लाख रूपये की राशि स्वीकृत
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा दिव्यांग राजू अहिरवार पत्नि श्रीमती शिवानी अहिरवार निवासी अजमेरी चौराहा ग्राम पंचायत बमोरी, दिव्यांग श्रीमती मनीषा गुर्जर पति रामबाबू गुर्जर निवासी बडी मुरैली जनपद पंचायत चाचौडा एवं दिव्यांग अरविन्द्र बारेला पत्नी श्रीमती आशा बारेला निवासी मोहनपुरखुर्द तहसील बमोरी के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग गुना निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजनांतर्गत आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे।
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आवेदन पत्र पात्रता की श्रेणी में आने से दिव्यांग राजू अहिरवार पत्नि श्रीमती शिवानी अहिरवार को दम्पत्ति में दोनो के दिव्यांग होने से राशि रूपये 01.00 लाख, दिव्यांग श्रीमती मनीषा गुर्जर पति रामबाबू गुर्जर को दम्पत्ति में एक के दिव्यांग होने पर राशि रूपये 02.00 लाख एवं दिव्यांग अरविन्द्र बारेला पत्नी श्रीमती आशा बारेला को दम्पत्ति में एक के दिव्यांग होने पर राशि रूपये 02.00 लाख से इस प्रकार कुल 05.00 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गयी हैं।
इसी प्रकार श्रीमती कलाबाई पति थान सिंह निवासी रायपुरकलां तहसील आरोन, श्रीमती रामकली खेरुआ पति अर्जुन लोधा निवासी ग्राम बमोरी बुजुर्ग तहसील व जिला गुना एवं श्रीमती सीताबाई सैनी पति सुनील लोधा निवासी गोपालपुरा कैन्ट गुना के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग गुना कल्याणी विवाह सहायता योजनांतर्गत आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे।
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आवेदन पत्र पात्रता की श्रेणी में आने से प्रति हितग्राही राशि रूपये 02.00 लाख के मान से इस प्रकार कुल 06.00 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गयी हैं ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?