कलेक्‍टर द्वारा चिंताहरण से मारूति शोरूम तक निर्माणाधीन रोड का किया निरीक्षण और दिये आवश्‍यक दिशा-निर्देश

जिले के प्रस्‍तावित रिंग रोड जंक्‍शन पाइंट का किया निरीक्षण 

Nov 11, 2024 - 22:56
Nov 11, 2024 - 22:56
 0  783
कलेक्‍टर द्वारा चिंताहरण से मारूति शोरूम तक निर्माणाधीन रोड का किया निरीक्षण और दिये आवश्‍यक दिशा-निर्देश

गुना (आरएनआई) कलेक्‍टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा आज चिंताहरण मंदिर से मारूति शोरूम तक निर्माणाधीन रोड पर किये जा रहे डामरीकरण कार्य की गुणवत्‍ता का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्‍होंने उपस्थित ठेकेदार से पेटीयार मशीन और रोलर के वायब्रेशन लोडिंग की जानकारी ली गई और डामरीकरण की गुणवत्‍ता को परखा गया। 

उल्‍लेखनीय है कि कलेक्‍टर के सख्‍त निर्देश पर चिंताहरण से मारूति शोरूम तक वन साइड का डामरीकरण कार्य प्रारंभ हो गया है। जिसके तहत आज लगभग एक किलोमीटर का डामरीकरण किया गया। आगामी 5-6 दिनों में वन साइड का डामरीकरण पूर्णं होने की संभावना है। 

इस दौरान कलेक्‍टर द्वारा उपस्थित कार्यपालन यंत्री पीडब्‍लयूडी बीके माथुर को निर्देशित किया गया कि सबसे पहले रोड की एक साइड कंपलीट की जावे जिससे यातायात सुगम रूप से संचालित हो सके और आमजनों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर द्वारा चिंताहरण मंदिर से एबी रोड जंक्‍शन चौराहे के बीच में निर्माणाधीन ब्रिज कार्य का अवलोकन किया और निर्देश दिये कि इस पर भी डामरीकरण का कार्य प्राथमिकता से पूर्णं करावें। साथ ही आसपास के अतिक्रमण एवं खंबे एवं पेड हटाने के निर्देश दिये गये। 

जिले के प्रस्‍तावित रिंग रोड जंक्‍शन पाइंट का किया निरीक्षण 

कलेक्‍टर द्वारा बिलोनिया से लेकर ग्रीन माउंटेन के सामने पेट्रोल पंप तक प्रस्‍तावित रिंग रोड के जंक्‍शन पाइंट का अवलोकन किया। उपस्थित ईई पीडब्‍लयूडी को निर्देशित किया गया कि पूरे रिंग रोड की वास्‍तविक लं‍बाई, रोड पर आने वाली शासकीय, निजी एवं वन भूमि का सर्वे कर चि‍न्हित किया जावे। कल से ही एक टीम बनाकर पैदल चलकर वाक-टू सर्वे करें जिसमें बांस पर झंडी डालते हुए ड्रोन के माध्‍यम से फ्लाई सर्वे करते हुए फोटो कैप्‍चर करें और इस रोड पर वास्‍तविक रूप से कितनी निजी एवं वन भूमि आ रही है, इसका आंकलन कर प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करें। 

निरीक्षण के दौरान ईई पीडब्‍लयूडी बीके माथुर, एसडीओ पीडब्‍लयूडी महेश गुप्‍ता, ग्रामीण तहसीलदार कमल मण्‍डेलिया उपस्थित रहे।


Follow        RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow