कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में 102वीं वार्षिक साधारण सभा को बैंक के 17 करोड के लार्भाजन के साथ बैंक की वार्षिक साधारण सभा हुयी संपन्न

अमानत वृद्धि में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले समिति प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्‍मानित। 

Sep 5, 2024 - 22:02
Sep 5, 2024 - 22:03
 0  162
कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में 102वीं वार्षिक साधारण सभा को बैंक के 17 करोड के लार्भाजन के साथ बैंक की वार्षिक साधारण सभा हुयी संपन्न

गुना (आरएनआई) जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक मर्यादित गुना की 102वीं वार्षिक साधारण सभा बैंक प्रधान कार्यालय के सभागार में कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई थी। इस दौरान बैंक प्रशासक तथा बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैंक मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कलेक्‍टर जिला गुना एवं बैंक प्रशासक तथा बैंक प्रतिनिधियों का पुष्‍प्‍गुच्‍छ से स्‍वागत किया गया। बैंक की साधारण सभा की कार्यवाही सरस्‍वती वंदना एवं दीप प्रज्‍वलित की जाकर वार्षिक साधारण सभा की कार्यवाही प्रारम्‍भ की गई। 

मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा वर्ष 2023-24 के वित्‍तीय आंकडे प्रस्‍तुत किये गये तथा बताया कि बैंक लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ रही है। मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा बैंक के वित्‍तीय वर्ष 2023-24 की स्थिति में बैंक के द्वारा बैंक की अंशपूंजी में राशि 1.38 करोड की व़द्धि की गई, मार्च 2023 पर बैंक का एनपीए 77;65 प्रतिशत था जो मार्च 2024 में 56.61 प्रतिशत हो गया है। जिसमें आगामी वर्ष में लगातार कमी लाने के प्रयास किये जा रहे है। मार्च 2023 पर सीआरएआर ऋणात्‍मक था जो वर्तमान में धनात्‍मक हो गया है जिसमें लगातार व़द्धि लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। बैंक का मार्च 2023 की स्थिति पर नेटवर्थ ऋणात्‍मक था वर्तमान में धनात्‍मक 9.65 करोड हो गया हैा बैंक की वसूली जून 2023 की तुलना में जून 2024 की स्थिति पर बैंक की वसूली गत वर्ष की तुलना 21.75 प्रतिशत अधिक रही हैा बैंक के द्वारा मार्च 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में ऋण असंतुलन में लगभग 30 करोड की कमी लाई गई है। बैंक का मार्च 2024 की स्थिति में जो कई वर्षों से लगातार हानि में चल रही थी वह मार्च 2024 की स्‍थित में 17 करोड के लाभ में रही है । 


बैंक की वार्षिक आमसभा में उपस्थित बैंक प्रतिनिधी मुकेश मॉडल बैंक प्रतिनिधी संस्‍था जवाहर उपभोक्‍ता भंडार जिला अशोकनगर के द्वारा बैंक को वर्ष 2017-18 में हुई ऋणमाफी योजना की घोषना से हुई हानि राशि 45.00 करोड की प्रतिपूर्ति हेतु प्रस्‍ताव राज्‍य शासन को भेजे जाने हेतु विषय आमसभा में रखे जाने हेतु प्रस्‍ताव रखा गया जिसका समर्थन श्री राजीव जैन बैंक प्रतिनिधि राजीव जैन संस्‍था श्‍यामा प्रसाद मुर्खजी भण्‍डार के द्वारा किया गया। जिसका अनुमोदन अमासभा में उपिस्‍थत सभी बैंक प्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। इसके उपरांत बैंक प्रतिनिधि राजीव जैन संस्‍था श्‍यामा प्रसाद मुर्खजी भण्‍डार श्री अरूण चतुर्वेदी संस्‍था उर्वशी प्राथिमक उपभोक्‍ता भण्‍डार, हरिसिंह यादव संस्‍था मां गायत्री प्राथिमक उपभोक्‍ता भण्‍डार एवं सूर्यप्रकाश तिवारी संस्‍था कृषि उन्‍नित स्‍वायत्‍व विपणन सहकारिता गुना के द्वारा अपने-अपने विचार आमसभा के सम्‍मुख प्रस्‍तुत किये गये।

अमानत वृद्धि में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले समिति प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्‍मानित


बैंक में स्टाफ की अत्यंत कमी होने पर एवं एक समिति प्रबंधक के पास 4-5 समितियों के प्रभार होने के उपरांत भी कर्मचारियों के द्वारा इस विषम परिस्थितियों में जो उत्‍क़ष्‍टता पूर्ण कार्य किया गया वह सराहनीय है। बैंक आमसभा के द्वारा बैंक कर्मचारी श्रीमति नेहा चन्‍देल प्रभारी विपणन अधिकारी एवं मास्‍टर टेनर,मोन्‍टू बिन्‍दल सहायक विपणन अधिकारी एवं मास्‍टर टेनर एवं विजय सिंह देलवार समिति प्रबंधक समिति मधुसूदनगढ के द्वारा पैक्‍स कम्‍प्‍यूटराईजेशन में उत्‍क़ष्‍ट कार्य किये जाने, सुनील भार्गव, शाखा प्रबंधक एवं नोडल्‍ अधिकारी जिला अशोकनगर के द्वारा वर्ष 2023-24 में अमानत व़द्धि में उत्‍क़ष्‍ट कार्य किये जाने से, जगदीश मीना समिति प्रबंधक समिति सानई, शिवसिंह शर्मा समिति प्रबंधक समिति देदला एवं रघुनंदन सेन सहायक समिति प्रबंधक समिति अशोकनगर के द्वारा वसूली में उत्‍क़ष्‍ट कार्य किये जाने से को प्रशस्ति पत्र एवं स्‍म़ति चिन्‍ह दिया जाकर सम्‍मानित किया गया। बैंक के द्वारा विगत 20-30 वर्षों से जुडे खाताधारक सीताराम मीना, ममता कोठरी एवं श्याममोहन मिश्रा का शॉल श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया । 

अंत में कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा एवं बैंक प्रशासक के द्वारा सहकारी क्षेत्र में कार्यरत एवं जिले के विकास में महत्‍वपूर्ण योगदान देने वाले समस्‍त सहकारी संस्‍थाओं तथा उनके प्रतिनिधियों का हार्दिक अभिनन्‍दन करते हुये समय-समय पर बैंक को सहयोग देने तथा जिले के विकास में सहकारिता में महत्‍व पूर्ण योगदान हेतु आभार प्रकट किया जाकर धन्‍यवाद ज्ञापित किया गया। बैंक की वार्षिक साधारण सभा में कलेक्‍टर एवं बैंक प्रशासक, बैंक प्रतिनिधि राजीव जैन संस्‍था श्‍यामा प्रसाद मुर्खजी भण्‍डार अरूण चतुर्वेदी संस्‍था उर्वशी प्राथिमक उपभोक्‍ता भण्‍डार, हरिसिंह यादव संस्‍था मां गायत्री प्राथिमक उपभोक्‍ता भण्‍डार एवं सूर्यप्रकाश तिवारी संस्‍था कृषि उन्‍नित स्‍वायत्‍व विपणन सहकारिता गुना, मुकेश मॉडल बैंक प्रतिनिधी संस्‍था जवाहर उपभोक्‍ता भंडार अशोकनगर, बैंक प्रतिनिधी साधना शर्मा, रीना यादव, आशा शर्मा एवं अन्‍य संस्‍थाओं के प्रशासक एवं बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Follow  RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow