कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शांतिपूर्णं मतगणना संपन्‍न होने पर आभार व्‍यक्‍त कर दिया सभी को धन्‍यवाद

विधानसभा निर्वाचन 2023 जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम घोषित, विधानसभा निर्वाचन 2023 से संबंधित चारों विधानसभाओं की मतगणना शांतिपूर्णं संपन्‍न, रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विजयी प्रत्‍याशियों को प्रदान किये प्रमाण पत्र, कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शांतिपूर्णं मतगणना संपन्‍न होने पर आभार व्‍यक्‍त कर दिया सभी को धन्‍यवाद। 

Dec 3, 2023 - 23:40
Dec 3, 2023 - 23:41
 0  2.1k
कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शांतिपूर्णं मतगणना संपन्‍न होने पर आभार व्‍यक्‍त कर दिया सभी को धन्‍यवाद

गुना, (आरएनआई) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण राठी के मार्गदर्शन में 17 नवम्‍बर 2023 को हुये मतदान की मतगणना आज 03 दिसम्‍बर 2023 को गुना जिले की सभी 4 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतों की गिनती प्रात: 08:00 बजे से देर रात तक शासकीय स्‍नातकोत्‍तर के महाविद्यालय गुना के अलग-अलग कक्षों में रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा शांतिपूर्णं मतगणना संपन्‍न करायी गयी साथ ही विजयी प्रत्‍याशियों को रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रेक्षकों की मौजूदगी में विजयी प्रत्‍याशियों को निर्वाचित होने के प्रमाण पत्र दिये गये।  

रिटर्निग ऑफिसर बमोरी श्रीमति शिवानी पाण्‍डे द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र 28-बमोरी हेतु ऋषि अग्रवाल इंडियन नेशनल कांग्रेस को 93,708, मनीषा राजेश सिंह धाकड़ बहुजन समाज पार्टी को 3496, महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया (संजू भैया) भारतीय जनता पार्टी को 78,912, उर्मिल बाई लोक समाज पार्टी को 1297, डॉ. फूल सिंह कुशवाह पिछडा समाज पार्टी (यू) को 306, रंजना कुशवाह आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) को 822, श्रीराम सेन सोशलिस्‍ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्‍युनिस्‍ट) को 245, अमित श्रीवास्‍तव गुना वाले निर्दलीय को 197, आशीष (लाल महाराज) निर्दलीय को 264, कृष्‍ण राव कापसे (कापसे बाबू) निर्दलीय को 362, सन्‍तोष निर्दलीय को 702, सूरज लाल लोधा हरिपुर निर्दलीय को 669 विधिमान्‍य मतो की संख्‍या 1,80,980, अस्‍वीकृत मतों की संख्‍या 29, नोटा 2064 एवं महायोग 1,83,073 रहा।

रिटर्निग ऑफिसर गुना श्री दिनेश सावले द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार विधानसभा 29-गुना (अ.जा.) से  एड. जगवीर सिंह जरसोनिया बहुजन समाज पार्टी को 3468, पन्‍नालाल शाक्‍य भारतीय जनता पार्टी को 1,14,801, पंकज कनेरिया इंडियन नेशनल कांग्रेस को 48,347, कमल सिंह अहिरवार लोक समाज पार्टी को 644, एड.दिनेश कुमार जाटव आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को 658, सीमा राय सोशलिस्‍ट यूनिटी सेन्टर ऑफ इण्डिया (कम्‍युनिस्‍ट) को 622, गौतम शाक्‍य निर्दलीय को 298, हरिओम खटीक निर्दलीय को 1828 विधिमान्‍य मतों की संख्‍या 1,70,666, अस्‍वीकृत मतो की संख्‍या 95, नोटा 1722 एवं महायोग 1,72,483 रहा।

रिटर्निग ऑफिसर चांचौड़ा श्री विकास कुमार आनंद द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार विधानसभा 30-चांचौड़ा हेतु प्रियंका पैंची भारतीय जनता पार्टी को 110254, ममता मीना आम आदमी पार्टी को 27405, राजेन्‍द्र विनोद शर्मा बहुजन समाज पार्टी को 763, लक्ष्‍मण सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस को 48684, प्रभुलाल भील बहुजन मुक्ति पार्टी को 967, लक्ष्‍मीनारायण (गोलू) आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को 993, कपिल अहिरवार स्‍वतंत्र को 390, प्रियंका निर्दलीय 576, बद्रीलाल निर्दलीय को 478, ममता मीना निर्दलीय को 964, लक्ष्‍मण सिंह निर्दलीय को 597, हर बाई निर्दलीय को 927 मत प्राप्‍त हुए। विधिमान्‍य मतों की कुल संख्‍या 192928, अस्‍वीकृत मतों की कुल संख्‍या 405, नोटा 2249 एवं महायोग 195652 रहा।

रिटर्निग ऑफिसर राघौगढ सुश्री आर. अंजली द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार विधानसभा 31-राघौगढ हेतु जयवर्द्धन सिंह इंडियन नेशनल कॉंग्रेस को 95,738, धर्मेन्‍द्र गजराम सिंह यादव बहुजन समाज पार्टी को 2311, हीरेन्‍द्र सिंह बंटी पीलाघाटा भारतीय जनता पार्टी को 91,233, संजीव अहिरवार आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को 2451, केतन चौहान निर्दलीय को 554, जयसिंह राघौगढ निर्दलीय को 458, लाल सिंह लोधा निर्दलीय को 364, सागर सिंह कुशवाह निर्दलीय को 690, हीरेन्‍द्र सिंह बंटी बना निर्दलीय को 1156, विधिमान्‍य मतों की संख्‍या 1,94,955, अस्‍वीकृत मतों की कुल संख्‍या 43, नोटा 2113 एवं महायोग 1,97,111 रहा।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 28-बमोरी के चुनाव परिणाम रिटर्निंग अधिकारी श्रीमति शिवानी पाण्‍डे, 29-गुना के चुनाव परिणाम रिटर्निंग अधिकारी दिनेश सावले, 30-चांचौडा के चुनाव परिणाम विकास कुमार आनंद एवं 31-राघौगढ के चुनाव परिणाम सुश्री आर अंजली द्वारा घोषित किये गये। 

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री द्वारा मतगणना के दौरान सुबह से मतगणना समाप्‍त होने तक लगातार मतगणना व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लेते रहे। साथ ही मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर सहित अन्‍य प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा मतगणना संपन्‍न कराने में महती भूमिका निभायी।
 
कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शांतिपूर्णं मतगणना संपन्‍न होने पर आभार व्‍यक्‍त कर दिया सभी को धन्‍यवाद कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  तरूण राठी एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री द्वारा सुव्‍यवस्थित ढंग से मतगणना संपन्‍न होने पर मतगणना में लगे चुनाव ड्यूटी में संलग्‍न सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, राजनैतिक दलों के अभ्‍यर्थी एवं अभिकर्ताओं, समाचार पत्रों और इलेक्‍ट्रोनिक मीडिया को खासतौर पर सराहना करते हुए कहा कि आम जनता तक सूचनाएं भेजने में उनकी अहम भूमिका रही, इसके प्रति उनका आभार व्‍यक्‍त किया। इसी प्रकार कानून व्‍यवस्‍था बनाये रखने में तैनात पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों एवं सुरक्षा बलों की सक्रिय भूमिका के प्रति धन्‍यवाद देते हुए आभार व्‍यक्‍त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow